IND vs SL: चहर के कहर से भारत ने लगाई श्रीलंका की लंका, वन डे सीरीज जीत बनाये कई विश्व रिकार्ड

खबर शेयर करें

IND vs SL: भारत की नई टीम ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया।दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने आठवें विकेट के लिए नाबाद 84 रनों की साझेदारी कर हारा मैच भारत की झोली में डाल दिया। चहर की बल्लेबाजी देख लंका चारों खाने चित हो गई। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। चहर की विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया में बधाई देने वालों का तांता लग गया।

Ad

69 रन ठोक श्रीलंका की उम्मीदों पर फेरा पानी

एक समय पर भारत के 193 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे और उसे जीत के लिए 14.5 ओवरों में 83 रनों की जरूरत थी। ऐसे में नंबर 8 पर बैटिंग करने आये दीपक चाहर ने 82 गेंदों पर 69 रन ठोक श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यहां से दीपक चाहर ने अपना असली खेल दिखाया। 275 रन का पीछा करते हुए इस गेंदबाज ने दमदार शॉट्स लगाए और टीम को जीत तक पहुंचाया। 69 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई और सीरीज पर कब्जा जमाने में अहम भूमिका निभाई।

Ad
team india cricketer

राहुल सर ने जताया था भरोसा

मैच के बाद चाहर ने कहा, ‘देश के लिए मैच जीतने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता है। राहुल सर ने मुझसे कहा था कि हर गेंद को खेलना। मैंने इंडिया-ए के साथ कुछ पारियां खेली हैं (जब राहुल द्रविड़ कोच थे) और मुझे लगता है कि उन्हें मुझपर भरोसा था। उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने लायक हो, उनका मुझपर विश्वास था।

DEEPPAK CHAHAR  ONE DAY 50 RUNS

 टीम इंडिया ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ ही 92 वनडे मैच जीते थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 92 बार हराया था। भारत ने अब श्रीलंका को हराकर श्रीलंका के खिलाफ 93वीं जीत दर्ज कर ली है जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। भारत ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ भी 55-55 मैच जीते हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है, जबकि हार कम हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का जीत-हार का रिकॉर्ड 53-80 है, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ यही रिकॉर्ड 55-73 का है। दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो भारत का जीत-हार का रिकॉर्ड 35-46 है।

8वें नंबर का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब किसी 8वें नंबर के बल्लेबाज ने इतनी बड़ी पारी खेली हो और टीम जीत भी गई हो। दीपक चाहर ने श्रीलंका के खिलाफ 69 रन की नाबाद पारी सफल रन चेज में खेली, जोकि भारतीय क्रिकेट में पहली बार हुआ है।

सूर्यकुमार की फिफ्टी

अपना दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने पहली बार 50 या इससे ज्यादा रन की पारी खेली। वनडे क्रिकेट में ये उनका पहला अर्धशतक है, जो जीत में आया है।

RAHUL AND DHAWAN

द्रविड़ और धवन का धमाल

दूसरे वनडे मैच में शिखर धवन भले ही बल्ले से कुछ नहीं कर पाए हों, लेकिन उन्होंने बतौर कप्तान पहली बार वनडे इंटरनेशनल सीरीज जीत ली है। भारतीय टीम की कोचिंग का जिम्मा राहुल द्रविड़ को सौंपा गया था। उन्होंने बतौर कोच पहली बार में ही अपनी पहली एकदिवसीय सीरीज को जीतकर कमाल कर दिखाया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।