IND vs SL 2nd T20: दूसरे टी-20 मैच सैमसन और ईशान नहीं ये खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग, पहली बार मिलेगा मौका

खबर शेयर करें

IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाना है। भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच जीतकर बढ़त हासिल करने के बाद दूसरे मुकाबले से ठीक पहले टीम के सामने एक बड़ी चिंताजनक खबर आई। दूसरे मैच के कुछ समय पहले ही ऑलराउंडर कुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर ने सबको चौंका दिया। मैच को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया और उनके संपर्क में आए छह खिलाडिय़ों को आइसोलेशन में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: हल्द्वानी के जतिन जोशी बने 10वी में टॉपर

अब एक साथ सात खिलाडिय़ों पर कोरोना का साया मंडरा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 को लेकर मुश्किल खड़ी हो गई है। अब खबर है कि टीम के दूसरे विकेटकीपर संजू सैमसन भी दूसरे टी-20 में नहीं खेल पाएंगे। एक विकेटकीपर इशान किशन को कुणाल के संपर्क में आने की कारण से पहले ही आइसोलेशन में भेजा जा चुका है। टीम के दोनों मुख्य विकेटकीपर के प्लेइंग इलेवन चुने जाने के लिए उपलब्ध ना होने पर अब विकेटकीपर को लेकर सवाल खड़े हो गये है।

Ad
MANISH PANDEY

ऐसे वक्त में मिडिल आर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे हैं जो विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। अगर संजू चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो मनीष ही बतौर विकेटकीपर दूसरे टी-20 में मैदान पर उतरेंगे। आपको बता दे कि वैसे घरेलू मुकाबलों में कर्नाटक की तरफ से मनीष यह जिम्मेदारी निभाते नजर आए हैं। वहीं श्रीलंका में इंट्रा स्क्वाड मुकाबले में भी वह अपनी टीम की तरफ से विकेटकीपिंग करते नजर आए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: हल्द्वानी के जतिन जोशी बने 10वी में टॉपर

इन 13 खिलाडिय़ोंं में से बनेगी 11

शिखर धवन कप्तान, रितुराज गायकवाड़, मनीष पांडे, नितीश राणा, संजू सैमसन विकेटकीपर, युजवेंद्रा सिंह चहल राहुल चाहर कुलदीप यादव वरुण चक्रवर्ती भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।