IND vs PAK: दुबई में होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत भले ही 19 फरवरी को हो गई हो पर भारत और पाकिस्तान के फैंस को आज के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार था। आज यानी 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी। ऐसे में आज भारतीय टीम के पास 8 साल पुराना हिसाब चुकता करने का मौका है।
भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। ऐसे में एक और जीत भारत को सेमीफाइनल का टिकट दिला सकती है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को मात दी थी। ऐसे में अगर आज पाकिस्तान हारता है तो उनकी अगले दौर में जगह बनाने की राह कठिन हो जाएगी।

वैसे तो ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहा है. लेकिन भारत अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेल रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा. 23 फरवरी को दुबई के मौसम की बात की जाए तो आसमान एकदम साफ रहेगा.
दुबई में 23 फरवरी वाले दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. रविवार के दिन दुबई में तापमान अधिक्तम 33 डिग्री रहेगा. मैच के दिन पूरा समय धूप खिली रहेगी और मौसम गर्म रहने का अनुमान है. ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान
- चैंपियंस ट्रॉफी 2004: पाकिस्तान 3 विकेट से जीता।
- चैंपियंस ट्रॉफी 2009: पाकिस्तान 54 रन से जीता।
- चैंपियंस ट्रॉफी 2013: भारत 8 विकेट से जीता।
- चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत 124 रन से जीता।
- चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तान 180 रन से जीता।














