हल्द्वानी: पुलिस द्वारा बाजार में की गई कार्यवाही अनुचित: डिंपल पांडे
Haldwani News: आज अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डिम्पल पांडे ने बताया कि पुलिस द्वारा कल बाजार में जो करवाई कि गई वह अनुचित थी। इससे व्यापारियों में एक दहशत माहौल बन गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान पहले मॉल या बड़े प्रतिष्ठान से शुरू करते तो ज्यादा बेहतर होता। वैसे भी बाजार में मंदा छाया हुआ है, हर व्यापारी वर्ग परेशान है।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से व्यापार में मंदी छाई हुई है। त्यौहार में व्यापारी कर्ज लेकर बाजार में सामान लाते है, ताकि उनका परिवार पल सके। पुलिस द्वारा ऐसी कार्रवाई से व्यापारी असंतुष्ट है।
डिंपल पांडे ने बताया कि अगर कोई व्यापारी अतिक्रमण करता है, तो हम उसके खिलाफ हैं। सबसे पहले आम जनमानस को भी देखना है ताकि उनको बाजार में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यापारी अतिक्रमण न करें और सरकारी सड़कों को खाली रखे,जिससे प्रशासन को इस कार्रवाई से मजबूर न होना पड़े। उन्होंने कहा शहर हमारा है और हमारी जिम्मेदारी बनती है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त रखे।ताकि आपका व्यापार भी प्रभावित न हो।