हल्द्वानी: इश्क में पागल महिला ने पति और बच्चे को छोड़ा, प्रेमी 10 लाख के गहने व नकदी लेकर फरार

खबर शेयर करें

Haldwani News:हल्द्वानी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्यार में अंधी एक महिला ने अपना घर-परिवार छोड़ दिया, लेकिन बदले में उसे सिर्फ धोखा मिला। शादीशुदा प्रेमी के झांसे में आकर महिला ने अपने पति और सात साल की बेटी को त्याग दिया। ठेली लगाने वाला युवक उसे शादी का सपना दिखाकर अपने साथ ले गया, लेकिन कुछ ही महीनों में उसकी हकीकत सामने आ गई।

टीपीनगर चौकी क्षेत्र में रहने वाली महिला का विवाह क्षेत्र में ही हुआ था और उसकी एक बेटी भी थी। दो साल पहले उसकी जान-पहचान इलाके के एक युवक से हुई। बातचीत शुरू हुई और फिर धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। युवक पहले से शादीशुदा था, लेकिन उसने महिला को भरोसा दिलाया कि उसकी पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। प्यार के झांसे में आकर महिला ने अपने पति को छोड़ दिया और प्रेमी के साथ घर से भाग गई।

Ad

प्यार बना धोखा, रिश्ते में आई दरार

प्रेमी उसे लेकर मुखानी क्षेत्र में एक किराए के कमरे में रहने लगा। शुरू में सब कुछ सही चला, लेकिन कुछ ही समय बाद प्रेमी का असली चेहरा सामने आ गया। उसने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसका शारीरिक शोषण करने लगा। महिला अपने साथ दो लाख रुपये नकद और दस लाख के जेवर लेकर आई थी, जो प्रेमी की नजरों में पहले से ही थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कुमाऊं प्रीमियर लीग में चंपावत और बागेश्वर की रोमांचक जीत

12 फरवरी को प्रेमी हुआ फरार

आखिरकार 12 फरवरी को युवक ने हद पार कर दी। वह महिला को बेरहमी से पीटकर उसके सारे गहने और रुपये लेकर फरार हो गया। हैरानी की बात यह रही कि वह अकेला नहीं भागा, बल्कि अपनी असली पत्नी के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः सीएम आवास में निकाला 57 किलो शहद, सीएम धामी ने चखा स्वाद

पुलिस से लगाई मदद की गुहार

धोखा खाने के बाद महिला को अब समझ आया कि वह किस जाल में फंस चुकी है। उसे पता चला कि युवक और उसकी पत्नी मिलकर पहले भी कई महिलाओं को इसी तरह अपने जाल में फंसाकर ठग चुके हैं। अब वह इंसाफ के लिए कोतवाली पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। एसएसआई रोहताश सागर ने बताया कि महिला की शिकायत दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच जारी है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।