Hindi Movie: Lock Upp के सेट पर रिलीज हुआ Kangana की फिल्म ‘धाकड़’ का टीजर, डरे ‘कैदी’

खबर शेयर करें

Dhaakad Trailer: बॉलीवुड की ‘धाकड़’ (Dhaakad) एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने रियलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock UPP) को लेकर सुर्खियों में हैं ।  ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘लॉक अप’ ने 200 मिलियन व्यूज का आंकड़ा भी पार कर लिया है ।  इस बीच वो अपनी एक्शन पैक अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad Teaser Video) के प्रमोशन में जुट गई हैं ।  अपने ही शो ‘लॉक अप’ के मंच से ही फिल्म ‘धाकड़’ का टीजर वीडियो लॉन्च कर दिया । 

Ad

अभिनेत्री कंगना रनौत ने रियलिटी शो ‘लॉक अप’ के प्रतियोगियों के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘धाकड़’ के टीजर रिलीज किया ।  इस हफ्ते, प्रतियोगियों में से एक, अंजलि को शो में ‘डेयरिंग बाजी’ सेगमेंट के हिस्से के रूप में ‘धाकड़’ जासूस बनने के लिए कहा गया था, जिसमें उसे अपने दोस्तों के बारे में जानकारी देना था ताकि यह दिखाया जा सके कि वह निडर है । 

Ad

रजनीश राजी घई द्वारा निर्देशित और दीपक मुकुट और सोहेल मक्लई द्वारा निर्मित धाकड़ सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कमल मुकुट, सोहेल मकलाई प्रोडक्शंस और एसाइलम फिल्मों के सहयोग से प्रस्तुत की जा रही है, यह 20 मई को रिलीज होने वाली है।यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम समेत चार भाषाओं में उपलब्ध होगी ।  कंगना की यह सुपर एक्शन फिल्म पहले 27 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अचानक इसकी रिलीज डेट को बदल दिया गया है। 

अभिनेत्री का कहना है, “मैं धाकड़ में एजेंट अग्नि की भूमिका निभा रही हूं जो बोल्ड, उग्र और बहादुर है. ‘लॉक अप’ के प्रतियोगियों ने भी मुझे अपनी निडरता से प्रभावित किया है और वे वास्तव में ‘धाकड़’ कहलाने के लायक हैं.” यह शो मेरे लिए अपनी आने वाली फिल्म के टीजर को प्रदर्शित करने के लिए एक आदर्श मंच है. मैं प्रतियोगियों को टीजर दिखाने के लिए उत्साहित हूं.” । 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।