अल्मोड़ा: सोमेश्वर में हंस फाउंडेशन ने किया वृहद स्तर पर वृक्षारोपण
Somshwar News: हंस फाउंडेशन पिछले एक वर्ष से कुमाऊ मे अल्मोड़ा, बागेश्वर के चार विकास खंड में वनों को आग से बचाने के लिए कार्य कर रही है, जिसमें हंस फाउंडेशन की टीम ने इस वर्ष हुई, आग की घटनाओं मे ग्रामीणों के साथ मिलकर 50 से अधिक घटनाओं में अपनी त्वरित कार्यवाही करते हुए आग फैलने से रोकने का कार्य किया। ग्राम स्तर पर चयनित फायर फाइटर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही । आग से वन सम्पदा को भारी नुकसान हुआ जिसके चलते स्वास्थ्य,आजीविका,कृषि और पर्यावरण पर गहरा असर पड़ा हैं। दुष्प्रभावों को रोकने हेतु हंस फाउंडेशन ने वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया है ।
हंस फाउंडेशन ने ताकुला ब्लाक के राजस्व ग्राम कलेत में ग्राम प्रधान पूजा भंडारी एवं वन सरपंच बसंती भंडारी के सयुंक्त अध्यक्षता मे फाउंडेशन के द्वारा तेजपत्ता, रिठा, पंगार, बाज, उत्तीश, शहतूतों,पदम के दो हजार पौधे रोपे गये। जिसमे हंस फाउंडेशन की ब्लाक समन्वयक अनिता कनवाल ने कार्यक्रम की रूप रेखा में जानकारी देते हुए बताया कि हंस फाउंडेशन के द्वारा प्रति वर्ष वृक्षा रोपण के साथ उनकी सुरक्षा पर भी कर रहा हैं। इस वर्ष अल्मोड़ा में 24 हजार पौधे लगाये जा रहे है।
ग्राम प्रधान पूजा भंडारी ने वनों के संरक्षण के लिए किये जा रहे कार्यो के बारे मे जानकारी दी, जिसमें उन्होंने पौधारोपण के चारों तरफ चारदीवारी करने के बारे में बताया।
जिला पंचायत प्रतिनिधि भूपाल मेहरा ने हंस फाउंडेशन द्वारा वनों को आग से बचाने के लिए किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए वनों के महत्व और संरक्षण पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश भेटारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र सिंह, क्षेत्र पंचायत शंकर सिंह, पुष्पा देवी, भगवती, चम्पा, दीपा, रुचि, दया देवी, पूनम, देवकी, प्रेमा, कमला, दीपा,शांति, बलबीर, रमेश, बालम, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।