हल्द्वानीः क्वींस पब्लिक स्कूल में मची गणतंत्र दिवस की धूम, बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से मोहा मन….

खबर शेयर करें

Haldwani News: प्रदेश के प्रतिष्ठित विद्यालय क्वींस सीनियर सेकेंडरी में 75वें गणतंत्र दिवस का शुभारंभ प्रबंधक आरपी सिंह, प्रबंधिका लिल्ली सिंह, प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह कार्की, प्रशासनिक अधिकारी स्नेहा कार्की, प्रधानाचार्य डा. बीबी पांडे ने ध्वजारोहण के साथ किया। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा दी गई मार्च पास को सलामी देने के उपरांत सरस्वती पूजाकर टीका लगाया। इसके बाद प्रसाद ग्रहण कर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर:(बड़ी खबर)-जारी हुआ uk बोर्ड का रिज़ल्ट, 10वीं में कमल व 12वी में अनुसुईया बने टॉपर

कार्यक्रमों में कक्षा एक से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस दिवस को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक आरपी सिंह ने झंडे के महत्व को समझाते हुए सभी विद्यार्थियों से अनुरोध किया झंडे का अपमान ना करें और झंडे को यहां वहां ना गिराये। और 26 जनवरी के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों गुरुजनों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद दिया। अंत में मिठाई और लड्डु का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9वीं की छात्रा मानसी शर्मा और भूमिका आर्या ने किया।

Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।