हल्द्वानीः क्वींस पब्लिक स्कूल में मची गणतंत्र दिवस की धूम, बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से मोहा मन….

खबर शेयर करें

Haldwani News: प्रदेश के प्रतिष्ठित विद्यालय क्वींस सीनियर सेकेंडरी में 75वें गणतंत्र दिवस का शुभारंभ प्रबंधक आरपी सिंह, प्रबंधिका लिल्ली सिंह, प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह कार्की, प्रशासनिक अधिकारी स्नेहा कार्की, प्रधानाचार्य डा. बीबी पांडे ने ध्वजारोहण के साथ किया। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा दी गई मार्च पास को सलामी देने के उपरांत सरस्वती पूजाकर टीका लगाया। इसके बाद प्रसाद ग्रहण कर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: फर्जी पाए गए दस्तावेज, 57 शिक्षकों को किया सस्पेंड

कार्यक्रमों में कक्षा एक से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस दिवस को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक आरपी सिंह ने झंडे के महत्व को समझाते हुए सभी विद्यार्थियों से अनुरोध किया झंडे का अपमान ना करें और झंडे को यहां वहां ना गिराये। और 26 जनवरी के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों गुरुजनों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद दिया। अंत में मिठाई और लड्डु का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9वीं की छात्रा मानसी शर्मा और भूमिका आर्या ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]