हल्द्वानीः स्पा सेंटरों पर फिर हुई छापेमारी, दो स्पा सेंटरों से दिल्ली की 10 युवतियां पकड़ी…

खबर शेयर करें

Haldwani News: एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग सेल (एएचटीयू) की टीम ने स्पा सेंटरों पर छापा मारकर अलग-अलग राज्यों की दस युवतियों को पकड़कर वन स्टॉप सेंटर भेजा है। पुलिस ने स्पा सेंटर में अनियमितताएं मिलने पर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की है। शनिवार को दो स्पा सेंटर से दिल्ली की 10 युवतियों को पकड़ा गया। सभी बिना सत्यापन और मानकों के विरुद्ध काम कर रही थीं। काउंसलिंग के लिए युवतियों का वन स्टाप सेंटर भिजवा दिया है। आगे पढ़िये…

बता दें कि शनिवार को सीओ विभा दीक्षित की अगुवाई में पुलिस की 15 टीमों ने स्पा सेंटरों में छापा मारा। नैनीताल रोड स्थित सेवन हेवन व हिमालय स्पा सेंटर में गड़बड़ी मिली। दोनों स्पा सेंटरों से 10 युवतियों को पकड़ा गया। इन्हें काम करने के लिए अधूरे मानकों के साथ रखा गया था। अधिकत्तर युवतियांे का पुलिस सत्यापन भी नहीं हुआ था। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः ट्रेन के टॉयलेट में मिला लावारिस बच्चा, छलक उठी महिला की ममता तो ले आई घर…

इस दौरान पूछताछ में युवतियों ने अन्य अहम जानकारी भी दीं। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि सभी युवतियां दिल्ली के अलग-अलग शहरों की रहने वाली हैं। हल्द्वानी शहर में किराये के मकान में रहकर स्पा सेंटर में काम कर रही थीं। पुलिस युवतियां के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है। आज भी स्पा सेंटरों में कार्रवाई जारी रहेगी।

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *