हल्द्वानीः सोशल मीडिया पर मेहनत से पाया मुकाम, वरिष्ठ पत्रकार सरताज का यश इवेंट करेगा सम्मान
Haldwani News: हर बड़ी उपलब्धि के पीछे एक छोटा कदम होता है। ऐसा ही एक कदम था एक छोटे से फेसबुक पेज के माध्यम से हल्द्वानी के पत्रकार सरताज आलम ने की। जो लंबे समय से पत्रकारिता में सक्रिय है। उनके खबर सेवन नाम के इस पेज का उद्देश्य था, लोगों को ताज़ा खबरों से रूबरू कराना। शुरुआत में यह पेज केवल कुछ सौ फॉलोअर्स तक ही सीमित था। लेकिन पेज के संचालक और पत्रकार सरताज आलम ने इसे एक मिशन की तरह लिया और लगातार मेहनत करना शुरू किया। आज उनकी खबरों का हर कोई दीवाना हो गया और उनकी फॉलोअर्स संख्या हजारों पार पहुंच गईं। ऐसे ही मेहनती और कुछ अलग करने वालों लोगों को यश इवेंट मैनेजमेंट आगामी 22 दिसंबर को उत्तराखंड के रामनगर में उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड 2024 सम्मान समारोह सम्मानित करने जा रहा है। उन्हीं में से एक वरिष्ठ पत्रकार सरताज आलम भी है।
मिलेगा उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड
यश इवेंट एंड मैनेजमेंट के डायरेक्टर विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल यह समारोह अपने छठे संस्करण में प्रवेश कर रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड के उन प्रतिभाशाली चेहरों को सम्मानित करना है, जिन्होंने सामाजिक कार्य, राजनीति, खेल, संस्कृति, और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है। विशाल शर्मा ने यह भी बताया कि समारोह में विशेष अतिथि के रूप में महाभारत में द्रोणाचार्य का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह और मॉडल व बॉलीवुड अभिनेत्री एलिना तनेजा उपस्थित रहेंगे। ये हस्तियां विजेताओं को अवार्ड देकर उनका हौसला बढ़ाएंगी। यह प्रतिष्ठित इवेंट जिम कॉर्बेट ढिकुली, रामनगर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का डिजिटल मीडिया पार्टनर पहाड़ प्रभात है, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी एक बड़ी पहचान बना चुका है।
खबर सेवन फेसबुक पेज ने पाया मुकाम
बता दें कि पत्रकार सरताज आलम ने फेसबुक के माध्यम से न केवल दर्शकों का एक बड़ा वर्ग तैयार किया गया, बल्कि इसे एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया जिसने मेहनत और लगन से सफलता की नई इबारत लिखी। आज वह कई बड़े मीडिया संस्थानों को चुनौती दे रहे है। उनकी पहली चुनौती थी भरोसेमंद खबरें और सही समय पर अपडेट्स देना। एक समय था जब मुख्यधारा की मीडिया केवल बड़े शहरों की खबरें दिखाती थी, लेकिन सरताज आलम ने खबर सेवन फेसबुक पेज से छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों की खबरों को भी प्राथमिकता दी। आज उनका फेसबुक पेज एक लोकप्रिय न्यूज प्लेटफॉर्म बन चुका है। वह हजारों लोगों को सच्ची खबरें और प्रेरणा देने का काम कर रहा है। वह लंबे समय से खबर सेवन अखबार का संचालन करते है, इसकी नाम से उन्होंने फेसबुक पर पेज बनाया, जहां वह लाइव के माध्यम से लोगों को ताजा खबरों से रूबरू करवाते है।
धीरे-धीरे उनका फेसबुक पेज क्षेत्र का बल्कि राष्ट्रीय स्तर का प्रमुख न्यूज सोर्स बन गया। इसका श्रेय पत्रकार सरताज आलम को जाता है, जिसने दिन-रात मेहनत कर इस प्लेटफॉर्म को लोकप्रिय बनाया। वरिष्ठ पत्रकार सरताज आलम का कहना है कि सफलता रातोंरात नहीं मिलती। इस पेज को जिस मुकाम पर पहुंचने में समय लगा, वह इसकी टीम की अटूट मेहनत और लगन का परिणाम था। चाहे बारिश हो, धूप हो, या फिर कोई त्योहार, टीम ने हर दिन काम किया। यदि आपके आसपास भी ऐसी कोई प्रतिभा है, जिसने अपने क्षेत्र में नाम कमाया है, तो तुरंत रजिस्ट्रेशन कराएं और उन्हें इस अवार्ड समारोह का हिस्सा बनने का मौका दें। अधिक जानकारी के लिए आप यश इवेंट मैनेजमेंट में मोबाइल नंबर 7055661555 पर संपर्क कर सकते है।