हल्द्वानीः कैसा ये इश्क है अजब-सा इश्क है, पहले इश्क फिर मारपीट अब पहुंचें पुलिस के दरबार…
Haldwani News: इश्क में प्रेमी-प्रेमिका मरने मिटने की कसमें खाते है। प्यार हो जाय तो सीमाएं और चेहरा नहीं देखता है। लेकिन आजकल प्यार की परिभाषा की इश्कबाजों ने बदल डाली है। ताजा मामला हल्द्वानी शहर का है। जहां प्रेमी और प्रेमिका के बीच जमकर मारपीट हुई तो दोनों एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस के पास पहुंच गये। अब पुलिस ने भी दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आइये जानते है पूरी खबर…
पूरा मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है। जहां शिवालिक विहार बिठौरिया नंबर एक निवासी रितिक तिवारी पुत्र कैलाश चन्द्र तिवारी ने पुलिस को एक तहरीर देते हुए बताया कि करीब एक साल पहले उसकी दोस्ती दिल्ली निवासी एक युवती से हुई, इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों मंे अनबन हुई तो बातचीत बंद हो गई। युवक को आरोप है कि उसकी प्रेमिका आये दिन उसके माता-पिता, रिश्तेदार और भाई को धमकाने लगी। विगत 30 जुलाई को उसकी प्रेमिका उनके घर पहुंच गई। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए उसकी मां को धमकाया और रूपये की डिमांड करने लगी। बोली कि अगर रूपये नहीं मिले तो वह घर से नहीं जायेगी। आगे पढ़िए…
इधर प्रेमिका ने भी प्रेमी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी। तहरीर में युवती ने कहा कि वह अपने पुराने प्रेमी के घर गई थी, उसका प्रेमी उसे गालियां दे रहा था इस बात को लेकर उसकी मां से शिकायत करने गई थी। जब उसने घर की घंटी बजाई तो रितिक का बड़ा भाई बाहर आया। उसने मां को बुलाने को कहां, लेकिन वह रितिक को बुलाकर ले आया। युवती का आरोप है उसके प्रेमी ने तीन अन्य युवकों के साथ उसे थप्पड़ जड़ दिया और गालियां देते हुए पेट पर घूंसा मार दिया। साथ ही उसे बाल खींचकर अंदर ले गया। आरोप है कि उसका फोन भी तोड़ दिया और फिर खुद पुलिस बुला ली। फिलहाल मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया है।