हल्द्वानीः (देखिए वीडियो)- वह गिड़गिड़ाता रहा मैं दिव्यांग हूं, मैं लोकगायक हूं, लेकिन पुलिस घसीटते हुए ले गई

Haldwani News: आज उत्तराखंड डीजीपी अभिनव कुमार अपने हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम रखा। जिसमें शहर के कई लोग शामिल हुए। इस बीच एक दिव्यांग लोकगायक भी अपनी शिकायत लेकर डीजीपी से मिलने पहुंचा। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे अंदर जाने नहीं दिया। वह बोलता रहा मुझे साहब से मिलने दो, लेकिन पुलिस है कि उसे अंदर घुसने की बात तो छोड़िए, उसे झांकने तक नहीं देती।
इस जन संवाद में शहर के कई लोग शामिल थे। तभी लोकगायक दीपक सुयाल भी वहां पहुंचे। उन्होंने डीजीपी से मिलने की गुहार पुलिसकर्मियों से लगाई, लेकिन उन्हें घुसने नहीं दिया गया। इसके बाद वह जमीन पर बैठ गये। फिर क्या था पुलिसकर्मी उसे घसीटते हुए कोतवाली में ले गये। जहां एक कमरे में उसे बैठा दिया गया। घसीटने के दौरान वह लगातार चिल्लाता रहा है। मैं दिव्यांग हूं, मैं लोकगायक हूं, पर पुलिस थी कि कुछ सुनने को नाम नहीं ले रही थी और उसे घसीटते हुए ले गई। वह बेबस होकर गिड़गिड़ाता रहा। वह लगातार कहता रहा कि क्या मुझे डीजीपी से मिलने का अधिकार नहीं है। क्या मैं अपनी पीड़ा नहीं कह सकता। लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुुनी। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।







