हल्द्वानीः विश्व मानवाधिकार दिवस पर गौलापार कॉलेज में लगा चिंतन शिविर

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत मानव मूल्यों एवं अधिकारों पर आधारित एक दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ. कैलाश कलौनी के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए रैली निकालकर जन-जन को जागरुक किया। इसके बाद स्वयंसेवियों द्वारा नर्मदेश्वर मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-इस जिले में सुबह-सुबह लगे भूकंप के झटकें, नींद में थे लोग

बौ़िद्धक सत्र में मुख्य परामर्शदाता के रूप में उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल से आए डॉ गणेश (न्यूरोसर्जन) एवं मनोज जोशी (मार्केटिंग हेड) द्वारा चिंतन शिविर में आए समस्त क्षेत्रवासियों, महाविद्यालय स्टाफ एवं समस्त छात्र-छात्राओं की न्यूरो, अवसाद और हार्ट स्टोर्क, मोबाइल की लत और मस्तिष्क के इन्फेक्शन से जुड़ी समस्त बीमारियों के लक्षण, इलाज आदि की जानकारी साझा की। बच्चों को स्क्रीन टाइम कम करने तथा व्यायाम और योग को दिनचर्या में शामिल करने की सलाह भी दी। डॉ गणेश द्वारा ब्रेन स्ट्रोक आने पर प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ. कैलाश कलौनी द्वारा मोमेंटो एवं पुष्पगुच्छ देकर हॉस्पिटल से आए समस्त स्टाफ का महाविद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-25 को होगी मतगणना, पुलिस ने बदला शहर के वाहनों को रूट

कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना जोशी के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आए समस्त क्षेत्रवासियों, अस्पताल स्टाफ, महाविद्यालय स्टाफ एवं समस्त छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौरव जोशी, डॉ किरन जोशी एवं डॉ. महेश चंद्र शर्मा द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ डी.सी. पांडे, डॉ पूजा ध्यानी, डॉ बुशरा मतीन, डॉ आशीष अंशु, डॉ दीपक दयाल, डॉ भारती, डॉ कंचन जोशी सहित समस्त प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।