हल्द्वानी: एनसीडब्ल्यू की टीम इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित…
Haldwani News: एनसीडब्ल्यू डीसी की राष्ट्रीय सचिव चंपा त्रिपाठी अपनी टीम को राष्ट्रीय अध्यक्ष इंटरनेशनल पैडमैन डॉ. प्रोफ़ेसर वीरेंन दुबे के निर्देश पर इंटरनेशनल अवार्ड से अपनी टीम के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। एनसीडब्ल्यू डीसी के पदाधिकारी भवानी बिष्ट दीप्ति चुफाल, चंपा चिलवाल, मंजू सा, यूनिष्का बिष्ट, नलिनी त्रिपाठी, निर्मला पांडे, निकिता सुयाल, सुरेश कपिल, सोनू जोशी, उषा जैन, नीता आर्या को इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
अतिथि नेशनल ह्यूमन राइट एंड anti-corruption के राष्ट्रीय सचिव शरीफखान, प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वी पाल सिंह और शोभा बिष्ट एवं मीडिया प्रभारी लक्ष्मी नारायण , दिनेश मंडल, को एनसीडब्ल्यू डीसी की तरफ से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सचिव चंपा त्रिपाठी ने कहा कि एनसीडब्ल्यू डीसी की पूरी टीम उत्तराखंड में गरीब महिलाओं और स्कूल की छात्राओं को सैनिटरी नैपकिंस बांट कर अवेयर और हाइजीन प्रोग्राम कर रही है। पूरे उत्तराखंड में एनसीडब्ल्यू डीसी की टीम के द्वारा समय-समय पर पैड यात्राएं भी की जा रही हैं पूरी टीम के अच्छे कार्य को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया है।