हल्द्वानी: सीएम धामी पहुंचे सुशीला तिवारी अस्पताल, जाना मरीजों का हाल

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशीला तिवारी चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पंजीकरण काउन्टर, कैन्टीन एवं वार्डों का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों एवं ओपीडी में आए रोगियों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को सुना।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कुमाऊँ क्षेत्र का सबसे बड़ा चिकित्सालय है। यहां पर्वतीय क्षेत्र के साथ ही उत्तर प्रदेश के रोगी भी अपने उपचार के लिए आते हैं। उन्होंने प्राचार्य डॉ. अरूण जोशी को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय के लिए जिन वस्तुओं की आवश्यकता है उनका प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित करें ताकि इनके लिए शीघ्र धन आवंटित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी ब्लॉक/न्याय पंचायत स्तर पर समाधान चौपाल का आयोजन कर जनता की समस्याओं से रूबरू हों और उनका समाधान करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने मनोयोग के साथ कार्य कर अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (सिलक्यारा टनल ऑपरेशन)- अंतिम चरण के रेस्क्यू ऑपरेशन को सीएम ने अधिकारियों को दिये ये खास निर्देश...

इस अवसर पर मेयर डॉ. जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला, विधायक रामसिंह कैडा, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट, चन्दन बिष्ट, योगेश रजवार, सुरेश तिवारी, संजय दुम्का, भुवन जोशी, नवीन पंत, प्रताप बिष्ट, दिनेश आर्य, प्रदीप जनौटी आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *