हल्द्वानीः (अजब-गजब चोर)- चोरी करते चोर पकड़ा, रात में छोड़ा फिर सुबह चोरी करते पकड़ा

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी में अजब चोर की गजब कहानी सुन हर कोई हैरान है। एक चोर को लोगों ने पकड़ा तो पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद जब पुलिस ने उसे शाम हो छोड़ा तो चोर फिर सुबह चोरी करते पकड़ा गया। इस बार भी लोगों ने चोर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। लेकिन फिर पुलिस ने चोर को छोड़ दिया। अजब चोर की गजब कहानी सुनकर सभी हैरान है।

जानकारी के अनुसार मुखानी क्षेत्र की रिवर वैली कालोनी के अध्यक्ष व सेवानिवृत कैप्टन सोबन सिंह भड़ का कहना है कि मंगलवार की रात एक चोर कालोनी के गेट नंबर दो में घुस गया। इसके बाद वह रात करीब 12.30 बजे योगेश जोशी के निर्माणाधीन मकान में घुसा। इस दौरान चोर वहां सरिया काटने काटने लगा। तभी लोगों ने सरिया काटने की आवाज सुन ली तो कालोनी के सौरभ जोशी, अजय परगाई व योगेश जोशी मौके पर पहुंचे। उन्हें आता देख चोर भाग गया, जिसके बाद युवकों ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। इस दौरान चोर के पास सीमेंट के कट्टे में सरिया और एक कटर मिला। जब उसे पूछा तो बोला वह निर्माणाधीन मकान के दरवाजे पर लगे ताले को काट रहा था। इस दौरान उसका हाथ कट गया। चोर ने अपना नाम कमलुवागांजा निवासी पारस बताया।

यह भी पढ़ें 👉  RSS सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत ने जताई चिंता, बोले कम से कम तीन बच्चे करें पैदा

चोरी की सूचना पुलिस को मिली तो रात करीब दो बजे पुलिस उसे अपने साथ ले गई। इधर पुलिस को इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया। अब कहानी में नया मोड़ आया। सुबह फिर पुलिस के पास फोन आया कि एक चोर पकड़ लिया है। जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि चोर तो वहीं है जिसे रात में छोड़ा था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: हैदराबाद में ग्रीनवुड्स ग्लोबल स्कूल की छात्रा कशिश ने हॉकी में दिखाया जलवा

ग्रामीणों ने अनुसार चोर सुबह 5.15 बजे रिवर वैली कालोनी के पास भगवती एनक्लेव में पूर्व सैनिक भुवन चंद्र सिंह के निर्माणाधीन मकान में घुस गया। जहां से उसने मोटर चोरी कर ली। लेकिन तभी चोर के चोरी करने की भनक उन्हें लग गई तो चोर को फिर रंगेहाथ पकड़ लिया गया था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पुलिस पहुंची चोर को चोरी के माल के साथ थाने ले गई। सोबन सिंह के अनुसार पुलिस ने बताया कि केस दर्ज होने पर उन्हें मोटर तुरंत नहीं मिल पाएगी। ऐसे में मकान स्वामी ने कोई तहरीर नहीं दी और अपनी मोटर लेकर चला गया, जिसके बाद पुलिस ने चोर को छोड़ दिया। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।