हल्द्वानी: एसएसपी मीणा ने देर रात हटाए कई थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी, देखिए लिस्ट…

खबर शेयर करें

Haldwani News: एसएसपी प्रहलाद मीणा ने देर रात कई शौकीन चार्ज और थाना अध्यक्ष के तबादला कर दिए इसके बाद उन्हें एसपी कार्यालय अटैच कर दिया गया है। देखिए लिस्ट…

  1. उ०नि० रविन्द्र सिंह–प्रभारी चौकी हीरानगर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
  2. उ०नि० प्रकाश पोखरियाल–प्रभारी चौकी मंगल पडाव से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
यह भी पढ़ें 👉   हल्द्वानीः धनतेरस पर खरीददारी को उमड़ी भीड़, तभी बाजार में घुसा सांड़

3.म०उ०नि० मंजू ज्याला–कोतवाली हल्द्वानी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।

4.उ०नि० मनोज कुमार यादव–थाना बनभूलपुरा से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।

  1. उ०नि० प्रमोद पाठक–थानाध्यक्ष मुखानी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
यह भी पढ़ें 👉  HINDI GK 2024: 31 अक्टूबर के जनरल नॉलेज के 20 सवाल

6.उ०नि० संजीत कुमार राठौर–प्रभारी चौकी आरटीओ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।

  1. उ०नि० महेश चंद्र जोशी–थानाध्यक्ष बेतालघाट से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
  2. उ०नि० भगवान सिंह महर–थानाध्यक्ष चोरगलिया से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
  3. उ०नि० नंदन सिंह रावत–थानाध्यक्ष कालाढूंगी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।

10.उ०नि० गगनदीप सिंह–थाना कालाढूंगी से कोतवाली भवाली।

  1. उ०नि० दीपक कुमार बिष्ट 1–व0उप0नि0 कोतवाली मल्लीताल से व0उप0नि0 द्वितीय कोतवाली लालकुआं।
  2. उ०नि० भुवन चंद्र जोशी–थाना भीमताल से कोतवाली रामनगर।
  3. उ०नि नरेश चंद्र पंत–चौकी हाईकोर्ट से कोतवाली हल्द्वानी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।