हल्द्वानी: कारगिल विजय दिवस पर एवर ग्रीन स्कूल में हुई सद्भावना दौड़, 30 स्कूलों ने किया प्रतिभाग…

Haldwani News: आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सद्भावना दौड़ का एवर ग्रीन सीनियर सैकंडरी स्कूल द्वारा एक सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ का प्रारम्भ पंचायत घर डूंगरपुर हल्दुचौर से महा लक्ष्मी मंदिर बेरी पड़ाव में सम्पन्न हुई। दौड़ का शुभारंभ विधायक मोहन सिंह बिष्ट लालकुआ,एवं कमलेश चंदोला क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। आगे पढ़िए…
विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई हम सभी के लिए बड़े गर्व का दिन है। आज ही के दिन हमारे जवानों ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान से युद्ध कर विजय पायी थी। सद्भावना दौड़ में क्षेत्र के लगभग 30 विद्यालयों के 180 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान कुणाल मेहरा, द्वितीय स्थान शशांक चौहान, तृतीय स्थान रोहित कश्यप, सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान रोहन जोशी, द्वितीय स्थान रीसभ सिंह, तृतीय स्थान हिमांशु राणा, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान विनीता जोशी, द्वितीय स्थान रिया नगरकोटी एवं तृतीय स्थान भावना पांडे ने प्राप्त किया सद्भावना दौड़ का आयोजन ऐवर ग्रीन सीनियर सैकंडरी स्कूल के द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट प्रदान किया गए। कार्यक्रम के समापन पर महामंडलेश्वर श्री सोमेश्वर यति जी महाराज कैलाश भगत, पूरन पांडेजी द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य एमएस परवाल, उप प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार, सौरभ पंत, बीडी खोलिया, भास्कर भट्ट समेत कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नीलम बहुगुणा द्वारा किया गया।





