हल्द्वानी: पाल कॉलेज ने किए MOU समझौते पर हस्ताक्षर

खबर शेयर करें

Haldwani News: पाल कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट और माई मेंटर ने आज एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जो छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा और छात्रवृत्ति के अवसर प्रदान करेगा। साथ ही, विश्व शिक्षा सम्मेलन की घोषणा की गई है, जो 24 नवंबर, 2024 को होटल फॉर्च्यून, वॉकवे मॉल में आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- तीन IAS अधिकारियों के तबादले, इन्हें बनाया उधमसिंह नगर जिले का नया डीएम

इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संदीप लोहनी ने बताया कि पाल कॉलेज और माई मेंटर ऐसे शिक्षार्थियों का सहयोग करने के लिए तत्पर है यह पहल छात्रों के शैक्षिक और करियर विकास में सहायक होगी। विदेश में शिक्षा प्राप्त करना किसी भी छात्र के लिए संभव है जो आसान है। भारतीय अभिभावक समझते हैं कि सिफ उच्च धनी लोगो के बच्चे ही विदेशों में शिक्षा प्राप्त करते हैं जबकि ऐसा नहीं है। माई मॅटर टीम के अनूप अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में छात्र अपनी विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे शिक्षार्थियों का सहयोग करने के लिए तत्पर है जो शैक्षिक विकास में सहायक होगी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर:(बड़ी खबर)- तीन दिन से लापता था युवक, अब यहां मिला शव

इस अवसर पर कॉलेज के सीईओ निर्भय पाल, सलाहकार प्रो. के. के. पांडे, निदेशक डॉ शुभो चट्टोपाध्याय, प्रिंसिपल डॉ संदीप लोहनी, डॉ किरन सती, हेम पांडे, मिस कनिका साह, मिस तरुणा भसीन एवम् कॉलेज के शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।