Haldwani: राजपुरा में खुला कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के चुनावी कार्यालय
Hadlwani News: आज राजपुरा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के चुनावी कार्यालय का महानगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री मलय बिष्ट सहित समस्त कांग्रेसजानो द्वारा फीता काट कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया।
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानीः पुलिस की वर्दी पहन महिला ने बनाई अश्लील रील, जब उतारी खुमारी तो गलती हुई फील
इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने अपने प्रत्याशी को विजय दिलाने का संकल्प लिया। इस मौके पर हेमंत बगड़वाल, महानगर महिला अध्यक्ष मधु सांगुरी, शोभा बिष्ट, त्रिलोक बनोली, हेमंत साहू, विक्रम रंधावा, धर्मवीर, अनिल कन्नौजिया, प्रीति आर्या, विपिन गुप्ता, मीमांश आर्य, सौरभ भट्ट, कौशलेंद्र भट्ट, सूरज प्रकाश, गोविंद बगड़वाल, दीप पाठक ,सुमित कुमार, सौरभ कुमार सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।