हल्द्वानीः अब DJ की धुन में आपको थिरकाने आ रहे फौजी जगमोहन दिगारी, जल्द रिलीज होगा ये गीत

खबर शेयर करें

Haldwani News: एक बार फिर उत्तराखंड के सुपरस्टार लोकगायक फौजी जगमोहन दिगारी अपना नया गीत लेकर आ रहे है। इस बार उन्होंने डीजे के धुन में दर्शकों को थिरकाने का मन बनाया है। लंबे समय ड्यूटी में व्यस्त लोकगायक फौजी जगमोहन दिगारी अब बसंती गीत लेकर आ रहे है। जो उनके यू-टयूब चैनल दिगारी म्यूजिक पर रिलीज होगा।

कानों में डबल झुमका का शार्दियों पार्टियों में कब्जा

पहाड़ प्रभात से खास बातचीत में सुपरस्टार लोकगायक फौजी जगमोहन दिगारी ने बताया कि बदलते परिवेश को देखते हुए उन्होंने बसंती गीत को लेकर तैयारी की है। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि यह गीत सभी को पसंद आयेगा। इससे पहले उनका गीत कानों में डबल झुमका गीत आज भी हर शादी पार्टी में सुनाई देता है। इस गीत के बिना शादी पार्टी अधूरी सी लगती है। अब वह बसंती गीत लेकर आ रहे हैं, जिस उन्होंने ने खुद लिखा है। जबकि गीत में संगीत विक्की जुयाल ने दिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही उनका यह गीत रिलीज होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: वार्ड 13 में डोर टू डोर पहुंचे ओबीसी जिला अध्यक्ष नन्हें कश्यप, गजराज के पक्ष में मांगे वोट

वर्ष 2003 में रखा उत्तराखंड के संगीत जगत में कदम

बता दें कि वर्ष 2003 में उत्तराखंड संगीत जगत में कदम रखने वाले फौजी जगमोहन दिगारी का नाम आज हर किसी की जुबां पर है। सेना में कार्यरत फौजी जगमोहन दिगारी को समय न मिलने से वह कुमाऊंनी गायकी से दूर हो गये। लेकिन यू-टयूब के दौर में उन्होंने वापसी की और ईजा ब्वारि ज्यो ने बड़ा धमाका किया। इस गीत को 8.8 मिलियन से ऊपर व्यूज मिले। इसके बाद धीरे-धीरे एक के बाद एक गीत लेकर आये। अब उनके चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी आयी है। जगमोहन दिगारी एक बार फिर उत्तराखंड की लोकगायकी में वापसी करते हुए धमाल मचाने आ रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  नवोदय विद्यालय JNVST एडमिट कार्ड navodaya.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

माया दगड़ि एलबम ने बनाया सुपरस्टार

वर्ष 2005 में आयी उनकी एलबम माया दगड़ि ने सारे रिकार्ड तोड़ डाले। यह वह दौर था तब कैसेट चलती थी, इसके बाद सीडी कैसेट का दौर आया। इस एलबम के आठ के आठ गीत सुपर हिट हुए। कैसेट और सीडी दोनों में फौजी जगमोहन दिगारी की जादुई आवाज ने लोगों का अपना दीवाना बना डाला। इस एलबम में टॉप पर रहा भलिकै जये भावना डिग्री कॉलेजा, उस दौर में यह गीत युवाओं के सिर चढ़कर बोला। इसके बाद आये कई गीतों ने उन्हें कुमाऊं का सुपर स्टार लोक गायकों की श्रेणी में खड़ा कर दिया। उनके इसी एलबम में हरिया वर्दीमां ने देश प्रेम की भावना को जगाने का काम किया। अभी तक उनके 50 से ज्यादा गीत बाजार में आ चुके है। जिन्हें लोगों ने उस दौर में भी सुपरस्टार बनाया है। वह अब भी इसी को कायम रखें हुए है। लंबे समय से वापसी के बाद दर्शकों को भी अपने सुपरस्टार लोकगायक फौजी दिगारी के नये गाने का बेसब्री से इंतजार है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।