हल्द्वानीः मेयर के लिए कांग्रेस में 31 दावेदार, महिलाओं में सबसे मजबूत मीमांशा
Haldwani: (Pahad Prabhat Exclusive)- प्रदेश में निकाय चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में आज कांग्रेस पार्टी ने स्वराज आश्रम में चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल की अध्यक्षता में बैठक कर दावेदारों की लिस्ट तैयार है। इस दौरान हल्द्वानी नगर निगम में मेयर सीट के लिए 31 दावेदारों की दावेदारी सामने आयी। महिलाओं में कई नाम सामने आये, जिसमें एक नाम जो खासा चर्चाओं में रहा, वह नाम मीमांशा आर्य का है, जो वर्तमान में युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष है। वह पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ताओं में से एक है, जिन्हें पार्टी ने समय-समय बड़ी जिम्मेदारियां भी सौंपी और मीमांशा ने भी उन्हें बखूबी से निभाया। ऐसे में नगर निगम में मेयर महिला प्रत्याशी के तौर पर मीमांशा की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है। आगे पढ़िए…
कॉलेज से शुरू की राजनीति
गौरतलब है कि वर्ष 1995 में हरीश चंद्र आर्य और कल्पना रानी के घर जन्मी मीमांशा ने स्नातकोत्तर के साथ बी.एड की पढ़ाई की है। कॉलेज जीवन से अपनी राजनीति की शुरूआत करने वाली मीमांशा ने वर्ष 2017 में उत्तराखंड के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी से एनएसयूआई से चुनाव लड़ा, वह एमबीपीजी कॉलेज के इतिहास में छात्रसंघ चुनाव लड़ने वाली पहली महिला प्रत्याशी बनी। इसके बाद मीमांशा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, वर्ष 2022 में मीमांशा को युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष चुना गया। वह सामान्य सीट से प्रदेश में तीसरे नंबर की प्रदेश उपाध्यक्षा निर्वाचित हुई।़ वर्ष 2018 में उन्हें जिला नैनीताल एनएसयूआई की कॉलेज चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें मीमांशा खरी उतरी। उनकी मेहनत को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2019 में उन्हें लोकसभा चुनाव का सोशल मीडिया प्रभारी बनाया। हर समय पार्टी के लिए सक्रिय रहने वाली मीमांशा को पार्टी ने वर्ष 2020 में महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बनाया। इसके बाद वर्ष 2021 में उन्हें महिला कांग्रेस प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी। वर्ष 2022 में युवा जोश को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी। वहीं यंग इंडिया के बोल सेशन-1 वर्ष 2022 में पिथौरागढ़ जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया। इसके बाद उनकी सक्रियता और पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए यंग इंडिया के बोल सेशन-2 में उन्हें कुमाऊं जोन का प्रभारी बनाया गया। वर्ष 2024 में उन्हें हल्द्वानी विधानसभा लोकसभा प्रभारी की जिम्मोदारी दी गई। साथ ही 10 दिवसीय सहभागिता लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें सिरसा भेजा गया। मीमांशा हर कदम पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिल जीतती आयी। जिसकी बदौतल उन्हें वर्तमान में प्रदेश प्रभारी शक्ति सुपर शी, जिला प्रभारी रानीखेत युवा कांग्रेस और हाल ही में उन्हें विधानसभा नागपुर का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी में उनकी सक्रियता और लगातार सौंपी की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने के चलते वर्तमान में मीमांशा महिलाओं में मेयर पद के दावेदारों में सबसे मजबूत महिला है। जो एक महिला जमीनी नेत्री के तौर पर उभकर सामने आयी है। आगे पढ़िए…
मीमांशा ने बखूबी निभाई हर जिम्मेदारी
इसके अलावा हमेशा सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाली मीमांशा परिवर्तन समाज सेवा संस्था की अध्यक्ष, पुरातन छात्र समिति विद्या मंदिर सचिव और एसआरआई संस्था की प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुकी है। साथ ही मीमांशा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी के भारत जोड़ों यात्रा में जम्मू-कश्मीर में 150-180 किमी पैदल यात्रा कर पार्टी में अपनी सहभागिता दी। इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2022 में प्रदेश सरकार के खिलाफ पेपर लीक मुद्दे पर प्रदेश भर के आंदोलनों में हिस्सा लेने के साथ ही यात्राएं भी की। मीमांशा लगातार पार्टी के हर कार्य में बढ-़चढ़कर भागेदारी देती आयी है। अब उन्होंने मेयर पद की लिए पार्टी को अपना बायोडाटा सौंपा है। हालांकि अभी निकाय चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है और सीट की स्थिति साफ नहीं है, लेकिन अगर मेयर की महिला सीट या एससी सीट रही तो मीमांशा की दावेदारी सबसे मजबूत है, एक तो वह पार्टी द्वारा दिये गये कई पदों पर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा चुकी हैं। दूसरा वह कांग्रेस की सबसे युवा और तेजतर्रार ने़ित्रयों में से एक है। इसका फायदा उन्हें मिल सकता है। हालांकि प्रत्याशी का चयन हाईकमान की फाइनल मुहर के बाद ही तय हो पायेगा। फिलहाल मीमांशा ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है।