हल्द्वानीः (बड़ी खबर)- जीतपुर नेगी में जेवर व लाखों रुपये की चोरी करने वाला शातिर चोर मनीष गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी के टीपी नगर और मुखानी क्षेत्र में हाल ही में हुई चोरियों का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इन घटनाओं में संलिप्त एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी किए गए लाखों रुपये के जेवरात और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार चंदन सिंह गुसाई, निवासी बालाजी विहार, जीतपुर नेगी, रामपुर रोड ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर का ताला तोड़कर 3.5 तोला सोना और 2.75 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश की तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दमूवाढूगा को भूमि मालिकाना हक दिलाने की मांग, सीएम धामी से मिला प्रतिनिधिमंडल

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान पुलिस ने 19 मार्च को जीतपुर नेगी जंगल के अंदर, मुक्त विश्वविद्यालय को जाने वाले बजरी रोड से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी के जेवरात भी बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने थाना मुखानी क्षेत्र से दो स्कूटी चोरी की थीं। उसने बताया कि चोरी की स्कूटी को कमलुवागांजा रोड स्थित एक खंडहर में छिपाया गया था। थाना मुखानी में इन चोरी की घटनाओं पर पहले से ही मामले दर्ज थे।

Ad

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई दो स्कूटी होंडा एक्टिवा स्कूटी और नीले रंग की होंडा एक्टिव बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनीष कुमार पुत्र रंजीत राम निवासी प्रगतिशील कॉलोनी, भगवानपुर तल्ला, मुखानी, नैनीताल बताया। उसके पास से पुलिस ने चोरी किये गये एक जोड़ी टॉप्स और एक अंगूठी पीली धातु, होंडा एक्टिवा स्कूटी और नीली होंडा एक्टिवा बरामद किये। आरोपी मनीष कुमार का लंबा आपराधिक इतिहास है। इससे पहले भी वह कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। उसके खिलाफ मुखानी थाने में चार मामले दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।