Haldwani Live: इंपीरियम स्कूल में हुआ मेधावी, शिक्षक व समाजसेवियों का सम्मान

खबर शेयर करें

Haldwani Live: आज इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल दौलतपुर गौलापार, स्वावलंबी भारत अभियान तथा अर्जुन सिंह बिष्ट पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के सौजन्य से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।सबसे पहले मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्र तथा थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इसके बाद कार्यक्रम में चोरगलियां तथा गौलापार क्षेत्र में हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।निस्वार्थ भाव से हमेशा समाज के कार्यों में तत्पर रहने वाले समाजसेवियों को भी पुरस्कृत किया गया।

Ad

इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौलापार की मेधावी छात्र मान्या कार्की कक्षा 10 तथा जीडीजेएम चोरगलिया की छात्रा दिया फुलपतिया को इंटरमीडिएट परीक्षा तथा एमबीबीएस की परीक्षा में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। दीक्षा बेलवाल पुत्री महेश चंद बेलवाल को पी सी एस परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर:(बड़ी खबर)-जारी हुआ uk बोर्ड का रिज़ल्ट, 10वीं में कमल व 12वी में अनुसुईया बने टॉपर

कार्यक्रम में डाॅ अमितेश (छेत्र संयोजक स्वदेशी जागरण मंच), सुशील कुमार( प्रांत पूर्ण कालिक), अर्जुन सिंह बिष्ट पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, नितिन जोशी (कुमाऊं संभाग संयोजक स्वदेशी जागरण मंच), सचिन अवस्थी,नीरज रैक्वाल क्षेत्र पंचायत सदस्य, मनोज रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य, त्रिलोक नौला ग्राम प्रधान, आनंद मेहरा ग्राम प्रधान, तारेश बिष्ट, दीप भट्ट, महिपाल रैक्वाल, प्रकाश पांडे निर्मला बिष्ट, उमेश चुफाल, पान सिंह ऐरी आदि मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।