Haldwani Live: इंपीरियम स्कूल में हुआ मेधावी, शिक्षक व समाजसेवियों का सम्मान

Haldwani Live: आज इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल दौलतपुर गौलापार, स्वावलंबी भारत अभियान तथा अर्जुन सिंह बिष्ट पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के सौजन्य से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।सबसे पहले मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्र तथा थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इसके बाद कार्यक्रम में चोरगलियां तथा गौलापार क्षेत्र में हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।निस्वार्थ भाव से हमेशा समाज के कार्यों में तत्पर रहने वाले समाजसेवियों को भी पुरस्कृत किया गया।

इंपीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौलापार की मेधावी छात्र मान्या कार्की कक्षा 10 तथा जीडीजेएम चोरगलिया की छात्रा दिया फुलपतिया को इंटरमीडिएट परीक्षा तथा एमबीबीएस की परीक्षा में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। दीक्षा बेलवाल पुत्री महेश चंद बेलवाल को पी सी एस परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डाॅ अमितेश (छेत्र संयोजक स्वदेशी जागरण मंच), सुशील कुमार( प्रांत पूर्ण कालिक), अर्जुन सिंह बिष्ट पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, नितिन जोशी (कुमाऊं संभाग संयोजक स्वदेशी जागरण मंच), सचिन अवस्थी,नीरज रैक्वाल क्षेत्र पंचायत सदस्य, मनोज रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य, त्रिलोक नौला ग्राम प्रधान, आनंद मेहरा ग्राम प्रधान, तारेश बिष्ट, दीप भट्ट, महिपाल रैक्वाल, प्रकाश पांडे निर्मला बिष्ट, उमेश चुफाल, पान सिंह ऐरी आदि मौजूद रहे।