हल्द्वानी: हल्द्वानी में जोमैटो डिलीवरी बॉय करता था स्मैक तस्करी, जेल में इस शातिर अपराधी से हुई थी दोस्ती…

खबर शेयर करें

HALDWANI CRIME NEWS: नशे को लेकर पुलिस का अभियान जारी है। एसएसपी पंकज भट्ट निर्देश पर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी और एसओजी ने दो स्मैक की तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने एसओजी टीम के साथ मिलकर उपेन्द्र कुमार पुत्र तेजबहादुर नि बस स्टैण्ड के पास वार्ड नं0 01 शक्तिफार्म सितारगंज यूएसनगर व हाल किरायेदार हरीश चन्द्र जोशी गौजाजाली उत्तर थाना बनभूलपुरा और महमूद पुत्र मुन्त्याज नि नूरी मस्जिद के पास वार्ड नं-3 उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा को स्मैक की तस्करी करते हुए शमा होटल बरेली रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से 77 ग्राम स्मैक बरामद की। जिसके बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः मौसम विभाग की चेतावनी, आज इन जिलों में येलो अलर्ट

पूछताछ में पता चला कि महमूद काफी शातिर किस्म का अपराधी है। महमूद पढ़ा-लिखा नहीं है, लेकिन वह हिंदी और इंग्लिश अच्छे से लिख और पढ़ सकता है। महमूद इससे पहले सट्टा और स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है, वहीं दूसरा तस्कर उपेंद्र कुमार थाना सितारगंज से हल्द्वानी जेल में बंद था। इसी दौरान उसकी मुलाकात महमूद से हुई और जेल में ही इन्होंने बाहर आकर संयुक्त रूप से स्मैक तस्करी करने का प्लान बनाया। उपेंद्र कुमार जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का कार्य करता है। दोनों ने संयुक्त रूप से पैसे मिलाकर अजीम निवासी बुध बाजार बनभूलपुरा से भारी मात्रा में स्मैक खरीद कर उसे हल्द्वानी और बनभूलपुरा के युवकों को बेचकर मुनाफा कमाना चाहते थे। लेकिन इससे पहले पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।