हल्द्वानी: हल्द्वानी में जोमैटो डिलीवरी बॉय करता था स्मैक तस्करी, जेल में इस शातिर अपराधी से हुई थी दोस्ती…

HALDWANI CRIME NEWS: नशे को लेकर पुलिस का अभियान जारी है। एसएसपी पंकज भट्ट निर्देश पर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी और एसओजी ने दो स्मैक की तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने एसओजी टीम के साथ मिलकर उपेन्द्र कुमार पुत्र तेजबहादुर नि बस स्टैण्ड के पास वार्ड नं0 01 शक्तिफार्म सितारगंज यूएसनगर व हाल किरायेदार हरीश चन्द्र जोशी गौजाजाली उत्तर थाना बनभूलपुरा और महमूद पुत्र मुन्त्याज नि नूरी मस्जिद के पास वार्ड नं-3 उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा को स्मैक की तस्करी करते हुए शमा होटल बरेली रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से 77 ग्राम स्मैक बरामद की। जिसके बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पूछताछ में पता चला कि महमूद काफी शातिर किस्म का अपराधी है। महमूद पढ़ा-लिखा नहीं है, लेकिन वह हिंदी और इंग्लिश अच्छे से लिख और पढ़ सकता है। महमूद इससे पहले सट्टा और स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है, वहीं दूसरा तस्कर उपेंद्र कुमार थाना सितारगंज से हल्द्वानी जेल में बंद था। इसी दौरान उसकी मुलाकात महमूद से हुई और जेल में ही इन्होंने बाहर आकर संयुक्त रूप से स्मैक तस्करी करने का प्लान बनाया। उपेंद्र कुमार जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का कार्य करता है। दोनों ने संयुक्त रूप से पैसे मिलाकर अजीम निवासी बुध बाजार बनभूलपुरा से भारी मात्रा में स्मैक खरीद कर उसे हल्द्वानी और बनभूलपुरा के युवकों को बेचकर मुनाफा कमाना चाहते थे। लेकिन इससे पहले पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।











