हल्द्वानीः इम्पीरियम स्कूल हुई नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता, इन स्कूलों ने मारी बाजी

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज इम्पीरियम सीनियर सेंकडरी विद्यालय, दौलतपुर गौलापार में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सबसे पहेल पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत एवं निर्णायक मंडल दिनेश चंद्र पंत व रितु सिनोली द्वारा दीप प्रज्जवलित कर स्वागत गीत के साथ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः 12.45 करोड़ से होगी हल्द्वानी के इन क्षेत्रों में नहर कवरिंग, सीएम ने स्वीकृत की धनराशि

नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में 11 विद्यालयों ( ग्रीन वुड ग्लोबल स्कूल हल्द्वानी, जस गोविंद पब्लिक स्कूल देवलचौड़, सेंटपॉल सीसे स्कूल हल्द्वानी. आर्डेन प्रोग्रेसिव स्कूल. नैनी वैली स्कूल हल्द्वानी, निर्मला कॉन्वेंट स्कूल, सेंट थेरेसा स्कूल, निमोनिक कॉन्वेंट स्कूल, स्वस्त्यम स्कूल, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, एबीएमसी स्कूल) ने प्रतिभाग किया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने नाटक के माध्यम से “बढ़ते तापमान के कारण होने वाले दुष्परिणामों तथा उनसे बचने के प्रभावों” को अपने संवादों के द्वारा अभिव्यक्त किया। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जस गोविंद स्कूल हल्द्वानी ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान निर्मला कॉन्वेंट ने प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः सीएम धामी ने पेयजल व विद्युत विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार, पढ़िए पूरी खबर…

इस मौके पर कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक करणवीर सिंह गंगोला, प्रधानाचार्या राधा ऐठानी, इम्पीरियम विद्यालय की शिक्षिकाएं नीलम जोशी, रश्मि पलड़िया अन्य विद्यालयों के शिक्षकगण मौजूद रहे। मंच का संचालन आकृति सक्सेना एवं ममता जोशी द्वारा किया गया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।