हल्द्वानीः गुड़गांव से नैनीताल घूमने आये पति-पत्नी के बीच हल्द्वानी होटल में जमकर चले लात-घूसे
Haldwani News: गुड़गांव से नैनीताल घूमने आये पति-पत्नी के बीच हल्द्वानी में जमकर मारपीट हो गई। फिर क्या था होटल में हो हंगामा हो गया। आनन-फानन में स्थिति को देखते हुए पुलिस बुलाई पड़ी। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों को बमुश्किल समझाया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
हुआ यूं कि गुड़गांव से पति-पत्नी नैनीताल घूमने के लिए आये थे। लेकिन जब वह हल्द्वानी पहुंचे तो पति का मन बदल गया। जिसके बद पति नैनीताल रोड स्थित एक होटल में ठहर गया। लेकिन पत्नी इससे नाखुश दिखी। इसके बाद पति ने सुबह ही शराब पी ली तो पत्नी का अपने पूरे रौद्र रूप में आ गई, एक तो गुड़गांव से आकर नैनीताल घूमाने नही ले गया, दूसरा हल्द्वानी में रूककर शराब पी ली। फिर क्या था दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। हंगामा इतना हो गया कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। होटल में हो हल्ला हो गया। सुबह-सुबह होटल स्टाफ भी ऐसे गेस्ट देख दंग रह गया।
झगड़ा इतना बढ़ गया कि किसी की भी सुनने के नाम नहीं ले रहे पति-पत्नी को शांत करने के लिए होटल कर्मचारियों ने 112 डायल कर दिया। फिर क्या था पुलिस पहुंच गई। जैसे ही पुलिस को दोनों ने देखा तो गुस्सा ठंडा हो गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को समझाया और करीब एक घंटे की काउंसिलिंग के बाद दोनों शांत हुए जिसके बाद दोनों नैनीताल के लिए रवाना हुए।