हल्द्वानीः गुड़गांव से नैनीताल घूमने आये पति-पत्नी के बीच हल्द्वानी होटल में जमकर चले लात-घूसे

खबर शेयर करें

Haldwani News: गुड़गांव से नैनीताल घूमने आये पति-पत्नी के बीच हल्द्वानी में जमकर मारपीट हो गई। फिर क्या था होटल में हो हंगामा हो गया। आनन-फानन में स्थिति को देखते हुए पुलिस बुलाई पड़ी। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों को बमुश्किल समझाया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

हुआ यूं कि गुड़गांव से पति-पत्नी नैनीताल घूमने के लिए आये थे। लेकिन जब वह हल्द्वानी पहुंचे तो पति का मन बदल गया। जिसके बद पति नैनीताल रोड स्थित एक होटल में ठहर गया। लेकिन पत्नी इससे नाखुश दिखी। इसके बाद पति ने सुबह ही शराब पी ली तो पत्नी का अपने पूरे रौद्र रूप में आ गई, एक तो गुड़गांव से आकर नैनीताल घूमाने नही ले गया, दूसरा हल्द्वानी में रूककर शराब पी ली। फिर क्या था दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। हंगामा इतना हो गया कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। होटल में हो हल्ला हो गया। सुबह-सुबह होटल स्टाफ भी ऐसे गेस्ट देख दंग रह गया।

यह भी पढ़ें 👉  GK 2024: उत्तराखंड के सामान्य ज्ञान पर आधारित 20 महत्वपूर्ण प्रश्न

झगड़ा इतना बढ़ गया कि किसी की भी सुनने के नाम नहीं ले रहे पति-पत्नी को शांत करने के लिए होटल कर्मचारियों ने 112 डायल कर दिया। फिर क्या था पुलिस पहुंच गई। जैसे ही पुलिस को दोनों ने देखा तो गुस्सा ठंडा हो गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को समझाया और करीब एक घंटे की काउंसिलिंग के बाद दोनों शांत हुए जिसके बाद दोनों नैनीताल के लिए रवाना हुए।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।