हल्द्वानी: जीआरपी ने पकड़ी कच्ची शराब…
Haldwani News: जीआरपी काठगोदाम के नेतृत्व में जीआरपी चौकी लालकुआँ द्वारा चैंकिग के दौरान किशन कोली पुत्र स्व. चेत राम निवासी पुराना गल्ला मण्डी वार्ड नं 12 थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर के कब्जे से कुल 55 पाउच कच्ची शराब पकड़ी। मामला दर्ज करने के बाद किशन कोली को कोर्ट में पेश किया जायेगा। आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी करने पर जनता द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।