हल्द्वानी: ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल ने मनाई महात्मा गांधी और शास्त्री की जयंती
Haldwani News: आज ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस को बड़े उत्साह एवं गौरव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। इस मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान पर एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता का संदेश देकर लोगों को जागरूक किया। प्रधानाचार्या ज्योति मेहता ने विद्यार्थियों को सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश देते हुए बताया कि गांधी जी ने जो स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता का महत्व सिखाया है हमें उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात कर एक बेहतर समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान देना चाहिए।