हल्द्वानी: ग्रीनवूडस ग्लोबल स्कूल में शुभंकर मौली का जोरदार स्वागत, बच्चों ने खिंचवाई फोटो

Haldwani News: ग्रीनवूडस ग्लोबल स्कूल में पहुंचने पर 38 वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी छात्रों ने मौली के साथ फोटो भी खिंचवाई और खेलों के प्रति जोश और समर्थन दिखाया। छात्र-छात्राओं ने मौली के साथ बैडमिंटन, फुटबॉल आदि खेलों में भी भाग लिया।

वहीं मौली ने छात्रों को खेलों के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या ज्योति मेहता, अध्यक्ष हिम्मत सिंह भैसोरा ,उप प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन सिंह रावत, विजय रावत, भूपेंद्र कुन्याल, हिमांशु दरमवाल, शिक्षिका ज्योति भंडारी, शिवा त्रिपाठी, नेहा बिष्ट अनुभी सिंह आदि मौजूद रहे।
