हल्द्वानी: (शाबास भुला)- इसे किस्मत नहीं मेहनत कहते है, हल्द्वानी के रोहित को पहले प्रयास में Uppsc में मिली 1st रैंक…

खबर शेयर करें

UPPSC Engineering Result 2022 – देवभूमि उत्तराखंड के होनहार युवा हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे हैं। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से 2021 में आयोजित इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में हल्द्वानी के रोहित भट्ट (Rohit Bhatt UPPSC Engineering Exam Topper 2022) ने डंका बजा दिया है. महज 22 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।

Uppsc

मूल रूप से नैनीताल जिले के ओखलकांडा और हाल निवासी कठघरिया रोहित बचपन से ही पढाई में होनहार थे. उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडियट की पढ़ाई द मास्टर स्कूल हल्द्वानी से की है. जिसके बाद उन्होंने पंतनगर विश्वविधालय से एग्रीकल्चर में बीटेक किया। बीटेक करने के साथ – साथ उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करते रहे इसी का नतीजा रहा की उन्होने पहले ही प्रयास में UPPSC जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में एरिगेशन विभाग में उन्हें पहला स्थान मिला है. वर्तमान में वह पंतनगर विश्वविधालय (G.B. Pant University) से एमटेक कर रहे हैं। उन्होने अपनी इस सफलता का श्रेय माता – पिता और अपने गुरुजनों को दिया है। रोहित बताते हैं उन्होंने सोशल मिडिया से दूरी बनाई रखी, और वह प्रतिदिन लगभग आठ घंटे पढ़ाई करते थे. रोहित के पिता नैनीताल कोऑपरेटिव बैंक में जॉब करते हैं जबकि उनकी माता ग्रहणी है. उनकी इस कामयाबी पर उनके गृह क्षेत्र में भी ख़ुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  बधाई भुला: Dream 11 में अल्मोड़ा के प्रशांत ने जीते एक करोड़, बना करोड़पति

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page