हल्द्वानी: 300 रूपये में बना दिया फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, ऐसे हुआ पर्दाफाश…

खबर शेयर करें

Haldwani News: विगत दिवस निसार पुत्र सज्जन निवासी पप्पू का बगीचा इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा ने थाना बनभूलपुरा में एक लिखित तहरीर दी कि संजीत नामक व्यक्ति ने फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाना व जन्म प्रमाण पत्र की एवज में 300 रुपये लेने की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आगे पढ़िए…

आज आरोपी संजीत कुमार पुत्र वेदराम उम्र-30 वर्ष निवासी ग्राम सालपुर नवदिया, खुदागंज रोड,थाना कटरा जिला शहजानपुर उत्तर प्रदेश हाल आधार कार्ड ऑपरेटर बैंक ऑफ बडौदा शाखा बरेली रोड़ हल्द्वानी को लटूरिया बाबा मन्दिर बरेली रोड से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक मोबाइल एन्ड्रायड कम्पनी nazro बरामद हुआ। आगे पढ़िए…

मौके पर मोबाइल फोन की जांच की तो डाक्यूमेन्ट फोल्डर में बहुत सारी फर्जी प्रमाण पत्रों की PDF फाईल मौजूद थी जिनको चैक किया गया तो इसमें अन्य व्यक्तियों की भी PDF जन्म प्रमाण पत्र भी जाली पाये गये जिसमें आवेदक का नाम हल्द्वानी का था परन्तु जारीकर्त्ता रजिस्ट्रार का नाम अन्य जिला का अंकित था। जिससे स्पष्ट हो गया कि जन्म प्रमाण पत्र कूटरचित तरीके से बनाये गये है। आरोपी ने बताया कि जिस सिस्टम से वह दस्तावेज बनाता है। वह बैंक ऑफ बडौदा शाखा बरेली रोड में है। जिसके बाद उसकी निशादेही पर बैंक से एक अदद लैपटाप मय चार्जर व एक प्रिन्टर, केबिल व एक रजिस्टर बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *