हल्द्वानी:(अंकित हत्याकांड)- पुलिस ने हत्यारोपियों पर रखा 25-25 हजार का ईनाम, यहां भागने की संभावना…
Haldwani News: हल्द्वानी अंकित हत्याकांड में पुलिस अंकित की प्रेमिका समेत चार फरार लोगों की तलाश में जुटी है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि फरार हुए सभी आरोपियों पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। अंकित हत्या के बाद चारों आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं। सभी आरोपी के नेपाल भागने की संभावनाएं जताई जा रही है पुलिस की टीम फिलहाल उनकी तलाश में जुटी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई है। आगे पढ़िए…
बता दें कि विगत 15 जुलाई को कारोबारी अंकित चौहान की लाश कार में मिली थी जिसके बाद पोस्टमार्टम और डॉक्टरों की जांच में अंकित की हत्या का खुलासा हुआ पुलिस ने जब हत्यारोपी की तलाश की तो उसमें अंकित की प्रेमिका डोली उर्फ माही दीप कांडपाल और माही की नौकर और नौकरानी का सामने आया। अंकित हत्याकांड में पुलिस अब तक सपेरे को गिरफ्तार कर चुकी है। सपेरे ने हत्याकांड की कहानी बयां कर दी है। अब पुलिस चारों आरोपियों की तलाश कर रही है। एसएसपी