हल्द्वानीः मानसिक रूप से बीमार युवती से दुष्कर्म, ई-रिक्शा और पिकअप चालक गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी में मानसिक रूप से बीमार एक 20 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी ई-रिक्शा चालक और दूसरा पिकअप चालक है। दोनों ने इस जघन्य घटना को पिकअप वाहन में अंजाम दिया। आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

घटना मुखानी थाना क्षेत्र की है, जहां 26 नवंबर को दोपहर करीब डेढ़ बजे मानसिक रूप से बीमार युवती घर से निकली और रास्ता भटक गई। देर शाम तक घर न लौटने पर परिवार ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अगले दिन युवती को बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नुक्कड़ जनसभाओं के साथ गजराज ने बाजार में किया जनसंपर्क

शनिवार को पीड़िता की मां ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी घर लौटने के बाद बेहद डरी और सहमी हुई थी। पूछताछ में युवती ने बताया कि ई-रिक्शा चालक ने उसे जबरन मंडी क्षेत्र ले जाकर अपने साथी के साथ मिलकर पिकअप वाहन में दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Job: समूह ग के 1150 पदों के लिए परीक्षा, एक लाख 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने जानकारी दी कि आरोपी ई-रिक्शा चालक रवि साहू, जो इंदिरानगर, वनभूलपुरा का निवासी है, युवती को मंडी क्षेत्र ले गया था। वहां उसने अपने दोस्त, पिकअप चालक लवलेश को बुलाया, जो मूल रूप से ग्राम कठोगन, थाना खागा, फतेहपुर, उत्तर प्रदेश का निवासी है और वर्तमान में धान मिल, बरेली रोड, हल्द्वानी में रहता है। दोनों ने मिलकर इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। एसआई दीपा जोशी ने मामले की विवेचना की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया दिया जाएगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।