हल्द्वानी: ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में मची ग्रेजुएशन समारोह की धूम, बच्चों ने कार्यक्रमों से जीता दिल…

Haldwani News: आज आनंदपुर स्थित ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में यूकेजी के छोटे-छोटे बच्चों का ग्रेजुएशन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर ग्रेजुएशन समारोह 2023 का दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सबसे पहले सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। नन्हें-मुन्हें बच्चों ने हर्षोल्लास और मस्ती के साथ समारोह में चार चांद लगा दिया। आगे पढ़िए..

बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक की प्रस्तुति से सभी को मंत्र-मुग्ध करते हुए लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों ने एक के बाद एक कार्यक्रमों से धूम मचा दी। इस मौके पर ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचाय। ज्योति मेहता ने यूकेजी के सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्यक की कामना करते हुए उन्हें सीनियर सेक्सन में प्रवेश की बधाई दी। नये क्लास में जाने की खुशी बच्चों के चेहरे में साफ झलक रही थी। इस अवसर पर सोसाइटी मेंबर्स हिम्मत सिंह, कुंवर सिंह, ललित सिंह, बीडी, देवराड़ी, भूपेन्द्र सिंह, नारायणी देवी समेत स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही।
