हल्द्वानीः चिकित्सा जगत में अद्वितीय योगदान के लिए डॉ. रजनीश कुमार शर्मा को मिलेगा उत्तराखंड द्रोणा रत्न सम्मान
Haldwani News: काशीपुर के प्रतिष्ठित होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. रजनीश कुमार शर्मा ने चिकित्सा और समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी विद्वता और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें चिकित्सा जगत में एक अग्रणी व्यक्तित्व के रूप में स्थापित किया है। आगामी 22 दिसंबर को उत्तराखंड के रामनगर में उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड 2024 से उन्हें सम्मानित किया जायेगा। डॉ. शर्मा के पास चिकित्सा क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित डिग्रियां हैं, जिनमें BSc, BHMS, MBBS, MD (Homoeopathy), DI (Hom) London, hMD (UK), D.Lit. (UK), और PhD शामिल हैं। यह उनकी व्यापक शैक्षणिक पृष्ठभूमि और चिकित्सा के प्रति उनकी अटूट निष्ठा को दर्शाता है।
संस्थागत जुड़ाव और पेशेवर उपलब्धियां
डॉ. शर्मा कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से जुड़े हुए हैं। वे दिल्ली होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के प्रिविलेज्ड/एक्जीक्यूटिव सदस्य हैं और होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियन, और इंडियन मेडिको-लीगल एंड एथिक्स एसोसिएशन के आजीवन सदस्य हैं। इसके साथ ही, वे भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मेडिकल एग्जामिनर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय योगदान
डॉ. शर्मा ने भारत और विदेशों में चिकित्सा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। वे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में फैकल्टी के रूप में शामिल हुए हैं और चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किए गए हैं। डॉ. शर्मा ‘हानेमेनियन होम्योपैथिक संदेश’ नामक शोध-पत्रिका के कार्यकारी संपादक भी हैं, जो चिकित्सा क्षेत्र में उनके शोध और ज्ञानवर्धन के प्रयासों को दर्शाती है। डॉ. रजनीश शर्मा ने चिकित्सा विज्ञान पर कई शोध-पत्र, लेख, केस प्रेजेंटेशन और पुस्तकें लिखी हैं। उनके ये प्रयास चिकित्सा जगत में उनकी गहन विशेषज्ञता और अनुसंधान के प्रति समर्पण को स्पष्ट करते हैं।
प्रमुख संस्थान और नेतृत्व भूमिका
डॉ. शर्मा होम्योक्योर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, वैभव होम्योपैथिक फार्मा, और स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के मुख्य प्रबंध निदेशक (CMD) हैं। इन संस्थानों के माध्यम से वे चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं को नए आयाम देने में जुटे हुए हैं। डॉ. रजनीश शर्मा का सपना है कि होम्योपैथी को एक सशक्त, प्रभावी, और वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति के रूप में स्थापित किया जाए। उनके चिकित्सा, शोध और समाज सेवा के प्रति योगदान ने उन्हें लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना दिया है। डॉ. शर्मा का जीवन एक ऐसा उदाहरण है जो यह सिद्ध करता है कि समर्पण, परिश्रम और सेवा की भावना के साथ बड़ी से बड़ी ऊंचाई हासिल की जा सकती है।
विशाल शर्मा ने यह भी बताया कि समारोह में विशेष अतिथि के रूप में महाभारत में द्रोणाचार्य का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह और मॉडल व बॉलीवुड अभिनेत्री एलिना तनेजा उपस्थित रहेंगे। ये हस्तियां विजेताओं को अवार्ड देकर उनका हौसला बढ़ाएंगी। यह प्रतिष्ठित इवेंट जिम कॉर्बेट ढिकुली, रामनगर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का डिजिटल मीडिया पार्टनर पहाड़ प्रभात है, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी एक बड़ी पहचान बना चुका है। यदि आपके आसपास भी ऐसी कोई प्रतिभा है, जिसने अपने क्षेत्र में नाम कमाया है, तो तुरंत रजिस्ट्रेशन कराएं और उन्हें इस अवार्ड समारोह का हिस्सा बनने का मौका दें। अधिक जानकारी के लिए आप यश इवेंट मैनेजमेंट में मोबाइल नंबर 7055661555 पर संपर्क कर सकते है।