हल्द्वानीः संदिग्ध परिस्थितियों में स्वास्थ कर्मी की मौत, पिथौरागढ़ का रहने वाली मृतक
Haldwani News: हीरानगर पुलिस चौकी क्षेत्र में पिथौरागढ़ निवासी एक स्वास्थ्य कर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अपने किराये के कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वास्थ्य कर्मी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 33 वर्षीय सचिन दिगारी के रूप में हुई है, जो मोटाहल्दू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में संविदा पर नर्सिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत थे।
सचिन हल्द्वानी के हीरानगर क्षेत्र में किराये के मकान में रहते थे, जबकि उनकी पत्नी चंपावत जिले में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। गुरुवार रात करीब 1 बजे मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि सचिन का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हीरानगर चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि सचिन की मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। घटना से पहले उनकी पत्नी से फोन पर लंबी बातचीत हुई थी। हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।