हल्द्वानीः संदिग्ध परिस्थितियों में स्वास्थ कर्मी की मौत, पिथौरागढ़ का रहने वाली मृतक

खबर शेयर करें

Haldwani News: हीरानगर पुलिस चौकी क्षेत्र में पिथौरागढ़ निवासी एक स्वास्थ्य कर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अपने किराये के कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वास्थ्य कर्मी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 33 वर्षीय सचिन दिगारी के रूप में हुई है, जो मोटाहल्दू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में संविदा पर नर्सिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आज बदलेगा मौसम, बारिश-ओलावृष्टि का येलो अलर्ट

सचिन हल्द्वानी के हीरानगर क्षेत्र में किराये के मकान में रहते थे, जबकि उनकी पत्नी चंपावत जिले में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। गुरुवार रात करीब 1 बजे मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि सचिन का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्हें कश्यप ने किया बीजेपी प्रत्याशी गजराज का जोरदार स्वागत

हीरानगर चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि सचिन की मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। घटना से पहले उनकी पत्नी से फोन पर लंबी बातचीत हुई थी। हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।