हल्द्वानीः APS में गांधी व लाल बहादुर की जयंती पर चलाया स्वच्छता अभियान
Haldwani News: आज गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर लामाचौड़ स्थित आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गये। प्रातः तय समय पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने राष्ट्र ध्वज फहराया और गांधी जी के बताये मार्ग का अनुसरण करते हुए समस्त स्टाफ ने स्वच्छता कार्यक्रम किया। इस अवसर पर प्रभात फेरी, भजन, श्री गीता जी का श्रवण, भाषण तथा नृत्य एवं संगीत की विभिन्न विधाओं का आयोजन किया गया और गांधी जी तथा शास्त्री जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।