हल्द्वानी: ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में रोशन कप्तान तो कशिश बनी उप कप्तान
Haldwani News: आज ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में को विद्यालय छात्र परिषद का शपथ विधि समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ किया गया। यह एक महत्वपूर्ण अवसर था, जब छात्र छात्राओं को दायित्वों के निर्वहन और नेतृत्व की कमान सौंपी गई। स्कूल कप्तान के रूप में रोशन अधिकारी और कशिश उपाध्याय को उप कप्तान के रूप में चुना गया।
इस अवसर पर शौर्य चक्र एवं सेना मेडल से सम्मानित कर्नल सुरेश जोशी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। अपने विद्यार्थी जीवन का स्मरण करते हुए स्कूल प्रबंधन की सराहना की और नैतिक मूल्यों व दायित्व निर्वहन पर जोर दिया l साथ ही विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति मेहता, उप प्रधानाचार्य कृष्णन रावत, प्रबंधक हिम्मत सिंह भैसोडा, शिक्षिका ज्योति भंडारी, काजल नेगी समस्त स्टाफ मौजूद रहे l