हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- गिरफ्तारी से बचने को बनभूलपुरा मास्टर माइंड अब्दुल मलिक ने ली कोर्ट को शरण…

खबर शेयर करें

Haldwani News:बनभूलपुरा कांड का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक घटना के 16 दिन बाद ही फरार है, पुलिस उसकी तलाश के लिए नेपाल समेत देश के कई शहरों में छापेमारी कर रही है, लेकिन अब्दुल मलिक अपनी पत्नी और बेटे समेत फरार है, यही नहीं उनका बेटा और एक वांटेट भी फरार चल रहा है, पुलिस ने इन तीनों को मोस्ट वांटेट बनभूलपुरा घोषित किया है, लेकिन यह पुलिस के साथ एक तरह से आंख मिचौली का खेल खेल रहा है, लेकिन आज इस सब के बीच अब्दुल मलिक ने कोर्ट की शरण ली है। अब्दुल मलिक ने अपने एक वकील के जरिए हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है, अब्दुल मलिक ने सेशन कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल यानी अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है जिसमें उसने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है।

बनभूलपुरा कांड का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक आखिरकार घटना की 16 दिन गिरफ्तार हो चुका है, इसका दावा खुद अब्दुल मलिक के वकील ने किया है अब्दुल मलिक के वकील अजय बहुगुणा, शलभ पांडे और देवेश पांडे ने दावा किया कि उन्होंने एक एंटीसिपेटरी बेल यानी अग्रिम जमानत याचिका हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने अपील की थी कि अब्दुल मलिक घटना के दिन यहां नहीं थे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।