हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- सौरभ जोशी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, बदायू का निकला आरोपी

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी को लौरेंस विश्नोई गैंग द्वारा रंगदारी मांगने का पुलिस ने खुलासा किया है। रंगदारी मांगने वाले तक पहुंचने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में उसने अपना नाम अरुण कुमार पुत्र पूरन सिंह वर्ष 19 थानपुर द्वारा फैजगंज बदायूं उत्तर प्रदेश बताया। जांच में पता चला कि वह इससे पहले आरोपी पूर्व में जिला मोहाली के जीरकपुर के होटल में गार्ड का काम करता था। नौकरी के दौरान वह शॉर्टकट में पैसे कमाने के चक्कर में अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया गया। जिसके बाद उसे होटल से निकाल दिया गया। अब इसने यूट्यूबर को धमकी भरा पत्र भेजकर रंगदारी मांगी। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ग्रीनवूडस ग्लोबल स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता, अतिथियों ने बढ़ाया बच्चों का हौंसला

पुलिस के अनुसार ओलिविया रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी यूट्यूब सौरभ जोशी ने पुलिस को को एक तहरीर देते हुए कहा था कि उसे एक धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में उन्हें ओर उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: DPS में अंतर-विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता, 21 स्कूलों ने किया प्रतिभाग

बिश्नोई द्वारा भेजे गए पत्र में ये लिखा है –
“ नमस्ते सौरव जोशी, मैं करन विश्नोई ,लारेंस विश्नोई गैंग से हूं , यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है। हमारे बॉस लांरेस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। यदि आप नकद राशि नहीं देते है तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर:(बड़ी खबर)- तीन दिन से लापता था युवक, अब यहां मिला शव

पत्र में कहा गया है कि इसके लिए हमारे इंस्टाग्राम आईडी पर संपर्क कर सकते हैं अगर आपने पुलिस में ना किसी या बताने की गलती की तो उसका खामियाजा आपको करना पड़ेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला हाई प्रोफाइल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है। फिलहाल पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।