हल्द्वानी: (बड़ी खबर)-बनभूलपुरा अवैध निर्माण ध्वस्त करने के दौरान विरोध करने वालों पर हुई ये बड़ी कार्रवाई…


खबर शेयर करें
Haldwani News: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के छापे में मिली भारी अनियमितताओं के बाद आज जहां कमिश्नर ने बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 और 12 में अवैध निर्माण ध्वस्त करने के निर्देश दिए, तो वहीं दूसरी तरफ अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए । जिसके चलते अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई । आगे पढ़िए…


हल्द्वानी नगर निगम ने बनभूलपुरा में अवैध निर्माण करने वाले तथा प्राधिकरण ने नैनीताल में अवैध निर्माण के मामले में कुल तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। बनभूलपुरा मामले में अवैध निर्माण को तोड़ने गई टीम के खिलाफ सरकारी कार्य में रुकावट तथा मारपीट और अभद्रता के मामले में कई नामजद सहित 200 लोगों के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान लोगों द्वारा जमकर हंगामा किया गया।






