हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-कल सीएम धामी का हल्द्वानी दौरा, देखिए पूरा कार्यक्रम
Haldwani News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 नवम्बर शनिवार को जिला भ्रमण पर आ रहे हैं। जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी 30 नवम्बर (शनिवार) को अपराह्न 11ः15 बजे हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर 12ः15 बजे एफटीआई हैलीपैड हल्द्वानी पहुचेंगे। इसके बाद सीएम धामी अपराह्न 12ः20 से एक बजे के मध्य लोनिवि, ऊर्जा एवं पेयजल विभाग की समीक्षा एफटीआई सभागार मे करेंगे। एक बजे से 1ः20 के मध्य नवनिर्मित सिटी पार्क का अवलोकन तथा 2ः45 बजे से 3ः45 बजे तक इण्डियन मेडिकल एसो. द्वारा आयोजित उत्तराकॉन 2024 के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। धामी सायं 4 बजे एफटीआई हैलीपैड से देहरादून को प्रस्थान करेंगे।