हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- गौलापार में मारा गुलदार, गुजरात में हुई डील चोरगलिया का तस्कर दबोचा…

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज एसएसपी पंकज भट्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि गुलदार की खाल के साथ एक तकर को दबोचा है। गुलदार की खाल को वह गुजरात बेचने की डील करके आया था। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि चोरगलिया पुलिस चैकिंग कर रही थीं। तभी उन्हें एक संदिग्ध युवक आता दिखा। उसके पास एक बैग था। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से गुलदार की खाल मिली। जिसके बाद पुलिस ने वन विभाग की सूचित किया। आगे पढ़िए..

सूचना मिलते ही वन रेंजर घनानंद चन्याल मौके पर पुहुचे। उन्होंने गुलदार के खाल की तस्दीक की। जिसके बाद चोरगलिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:(बड़ी खबर)- खाई में गिरी स्कूटी सवार गंगोलीहाट की दो युवतियां, एक बचाई, दूसरी लापता

पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम सूरज कुमार पुत्र सुरेश राम कालीपुर चोरगलिया बताया। बताया की उसने गौलापार के जंगल में जहरीले मांस का चारा डाला। जिसे खाकर गुलदार की मौत हो गई। जिसके बाद वह गुजरात चले गया। जहां से वह सूरत पहुंचा। यहां उसने गुलदार के खाल की डील की। इसके बाद वह हल्द्वानी पहुंचा। जहा से वह चोरलगिया पहुंच गुलदार की खाल ले जा रहा था। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।