हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-केवीएम स्कूल छात्रा अंजली की फन सिटी में डूबने से मौत, सवालों के घेरे में स्कूल प्रबंधन

खबर शेयर करें



Haldwani News: यह घटना वाकई बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली है। एक बेटी, जो खुशी-खुशी सहेलियों के साथ फन सिटी गई थी, वह घर लौटी तो पूरे परिवार में गहरा शोक फैल गया। मां का अपने लाड़ली का शव देखकर बेहोश हो जाना समझ में आता है, क्योंकि कोई भी माता-पिता अपने बच्चे को इस हाल में नहीं देख सकते। इस मामले में परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे सवाल उठता है कि कहीं सुरक्षा में कोई कमी तो नहीं रह गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  GK 2024: पढ़िए सामान्य गणित के 10 सवालों के प्रश्न उत्तर

जानकारी के अनुसार बरेली के फन सिटी में एक स्कूली छात्रा की मौत ने परिवार और स्कूल प्रबंधन दोनों के लिए सवाल खड़े कर दिए हैं। हल्द्वानी स्थित केवीएम स्कूल की 17 वर्षीय छात्रा अंजलि रावत की मौत ने पूरे परिवार को सदमे मंे डाल दिया। अंजली हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र भगवानपुर नैनी व्यू कालोनी की निवासी थी

गुरुवार को करीब 250 छात्रों के साथ स्कूल द्वारा आयोजित टूर पर बरेली के फन सिटी गई थी। बताया जा रहा है, जब अंजलि ने पानी में कदम रखा तो वह बेहोश हो गई। साथ गए शिक्षकों ने उसे तत्काल दो निजी अस्पतालों में ले जाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-कल सीएम धामी का हल्द्वानी दौरा, देखिए पूरा कार्यक्रम

उसकी मां सरिता का हाल बेहाल हो गया। उन्हें बेटी की मौत की खबर सुनते ही गहरा सदमा लगा और वह बेहोश हो गईं। परिवार और रिश्तेदारों के बीच मातम पसरा हुआ है। अंजलि के पिता राजेंद्र सिंह रावत, भारतीय सेना में नायब सूबेदार हैं और शाहजहांपुर में पोस्टेड हैं, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि फन सिटी में छात्रा की सुरक्षा के मामले में लापरवाही बरती गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः मानसिक रूप से बीमार युवती से दुष्कर्म, ई-रिक्शा और पिकअप चालक गिरफ्तार

शाम को अंजलि के शव को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने छात्रा का डेथ सर्टिफिकेट दिया। इसके बाद पुलिस ने अंजलि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अंजलि रावत इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जामिनेशन की तैयारी कर रही थी। छात्रा के छोटा भाई भी केवीएम स्कूल में पढ़ रहा है। फिलहाल स्कूल प्रबंधक सवालों के घेरे में है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।