हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- साइबर सेल ने बरामद किए 160 खोए हुए मोबाइल, कही आपका तो नहीं…

खबर शेयर करें

Haldwani News: पुलिस ने 160 खोए हुए मोबाइल बरामद किए है। आज एसएसपी प्रहलाद मीणा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। प्रभारी हेमचन्द्र पन्त मोबाइल एप्प साईबर सैल के नेतृत्व में मोबाईल रिकवरी सैल द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह अगस्त से 28.11.2024 तक आईएमईआई नम्बरों को प्रभारी एसओजी संजीत राठौर की टीम के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के बाद जिन आईएमईआई का प्रचलन में होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइलों को आईएमईआई के आधार पर मोबाइल ऐप टीम द्वारा विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 160 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। विभिन्न कम्पनियों के 160 मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 29,60,000/- है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ग्रीनवूडस ग्लोबल स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता, अतिथियों ने बढ़ाया बच्चों का हौंसला

गौरतलब है कि वर्ष 2024 में माह जनवरी से 28.11.2024 तक मोबाईल एप्प हल्द्वानी द्वारा अब तक कुल 404 मोबाईल फोन बरामद किये गये जिनकी अनुमानित कीमत 74,74,000/- है। वहीं पुलिस ने बताया कि कुछ मोबाइल वर्ष 2023 में खोए थे जो बरामद किए गए है, लेकिन अब कई लोगों का मोबाइल नंबर बदल चुका है, ऐसे में मोबाइल के असल स्वामी से संपर्क नहीं हो पा रहा। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल 2023 में खोया है, तो वह एक बार मोबाइल सेल कार्यालय में संपर्क कर सकता है। मोबाईल रिकवरी सैल टीम हेम चन्द्र पन्त, प्रभारी मोबईल रिकवरी सैल हैड कानि ललित गिरी, किशन सिंह कुंवर, पूजा चौधरी शामिल रही।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।