हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- साइबर सेल ने बरामद किए 160 खोए हुए मोबाइल, कही आपका तो नहीं…
Haldwani News: पुलिस ने 160 खोए हुए मोबाइल बरामद किए है। आज एसएसपी प्रहलाद मीणा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। प्रभारी हेमचन्द्र पन्त मोबाइल एप्प साईबर सैल के नेतृत्व में मोबाईल रिकवरी सैल द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह अगस्त से 28.11.2024 तक आईएमईआई नम्बरों को प्रभारी एसओजी संजीत राठौर की टीम के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के बाद जिन आईएमईआई का प्रचलन में होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइलों को आईएमईआई के आधार पर मोबाइल ऐप टीम द्वारा विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 160 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। विभिन्न कम्पनियों के 160 मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 29,60,000/- है।
गौरतलब है कि वर्ष 2024 में माह जनवरी से 28.11.2024 तक मोबाईल एप्प हल्द्वानी द्वारा अब तक कुल 404 मोबाईल फोन बरामद किये गये जिनकी अनुमानित कीमत 74,74,000/- है। वहीं पुलिस ने बताया कि कुछ मोबाइल वर्ष 2023 में खोए थे जो बरामद किए गए है, लेकिन अब कई लोगों का मोबाइल नंबर बदल चुका है, ऐसे में मोबाइल के असल स्वामी से संपर्क नहीं हो पा रहा। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल 2023 में खोया है, तो वह एक बार मोबाइल सेल कार्यालय में संपर्क कर सकता है। मोबाईल रिकवरी सैल टीम हेम चन्द्र पन्त, प्रभारी मोबईल रिकवरी सैल हैड कानि ललित गिरी, किशन सिंह कुंवर, पूजा चौधरी शामिल रही।