हल्द्वानीः (बड़ी खबर)- पहाड़ से आने और जाने वाले वाहनों का बदला रूट, देखिए रूट प्लान
Haldwani News: शनिवार / रविवार) शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों हेतु निम्न यातायात प्लान प्रभावी रहेगा।
- वीकेंड के दौरान शनिवार व रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश समय 12:00 बजे से 23:00 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
- अति आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन (जैसे सब्जी, फल, तेल, गैस दूध आदि) के चालक एवं स्वामी यों से अनुरोध है कि प्रातः काल से समय 12:00 बजे तक अपनी सेवाएँ पूर्ण कर लें। तत्पश्चात 23:00 बजे तक यात्रा रूट में आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
- बड़ी सब्जी मंडी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहनों की निकासी बड़ी मंडी से समय 12:00 बजे से 23:00 बजे तक पूर्ण रूप से बन्द रहेगी।
- कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन लामाचौड़ तिराहा से फतेहपुर / कटघरिया की ओर जाने वाली वाली रोड के बांई ओर रोकें जायेंगे व शहर क्षेत्र से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन ऊँचापुल तिराहा होते हुए चौफला चौराहा से चम्बल पुल तिराहा के मध्य रोड के बाई ओर रोकें जायेंगे।
- बरेली रोड/रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन क्रमशः बरेली रोड में तीनपानी के पास रोड के बाई ओर व रामपुर रोड में बेलबाबा के पास रोड के बाई ओर रोकें जायेंगे।
- चोलगलिया रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन कुँवरपुर तिराहा से खेडा चौराहा के मध्य रोड के बाई ओर लगाये जायेंगे।
- अल्मोडा/बागेश्वर से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन भावाली से मस्जिद तिराहा होते हुए नम्बर 01 बैंड ज्योलिकोट तक आ सकेंगे। जहाँ उनको समय 23:00 बजे तक रोका जायेगा।
- मुक्तेश्वर रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन मुक्तेश्वर से रामगढ़ रोड होते हुए भवाली से मस्जिद तिराहा होते हुए नम्बर 01 बैंड ज्योलिकोट तक आ सकेंगे। जहाँ उनको समय 23:00 बजे तक रोका जायेगा।
- भीमताल से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों को समय 12:00 बजे से 23:00 बजे तक सलड़ी चौकी/अमृतपुर में रोका जायेगा।