हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-बनभूलपुरा हिंसा में 6 और उपद्रवी गिरफ्तार, दो तमंचे, 6 जिंदा और 2 खोखे बरामद…
Haldwani News: बनभूलपुरा बवाल मे शामिल एक के बाद एक दंगाई सलाखों के पीछे जा रहे है। इससे पहले पुलिस 30 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है। आज एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बनभूलपुरा दंगे में शामिल को 6 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो अवेध तमंचे, 6 जिंदा कारतूस, दो खोखे भी बरामद किए है।
- शोएब पुत्र बब्बू खां नि० लाईन न०-08, बनभूलपुरा, उम्र-29 वर्ष
- भोला उर्फ सोहेल पुत्र मौहम्मद ताहिर नि० वार्ड नं0-24, बनभूलपुरा, उम्र-28 वर्ष ।
- समीर पाशा पुत्र शमीम पाशा नि० वार्ड न0-15, जवाहरनगर, बनभूलपुरा, उम्र-21 वर्ष के कब्जे से 1 तमन्चा (12 बोर), 03 कारतूस जिन्दा व 02 खोखे
- जुनैद उर्फ इब्राहिम पुत्र मौहम्मद असगर उर्फ सूफी नि० ताज मस्जिद, बनभूलपुरा 1 तमन्चा (315 बोर), 03 कारतूस जिन्दा।
- साहिल अन्सारी पुत्र मतलूब अन्सारी नि० मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा, उम्र-19 वर्ष ।
- शहनवाज उर्फ शानू पुत्र शरफराज नि० इन्द्रानगर ठोकर, बनभूलपुरा, उम्र-26 वर्ष ।