हल्द्वानी: भावना ने ऐपण कला से करवा चौथ को बनाया खास, लोगों की आई डिमांड
Haldwani News: ऐपण का नाम पिछले कुछ वक्त से उत्तराखण्ड में खूब वायरल हो रहा है। ऐपण शब्द का उत्तराखण्ड की संस्कृति में काफी महत्व है। यह एक ऐसी कला है जिसमें इन दिनों महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। ऐपण डिजाइन कर रोजगार भी पा रहे हैं।
ऐपण कला में शांतिपुरी निवासी भावना बिष्ट पिछले कुछ सालों से खूब नाम कमा रही है। इन दिनों उनके पास करवाचौथ के लिए एडवांस में बुकिंग आ रहे हैं। इसके अलावा भी घर में लगाने वाले कई डिजाइन भी उन्होंने बनाए हैं. जो उनके इंस्टाग्राम आईडी ridhi_aipad_world में देखकर आर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा 9756425271 में मैसेज कर आर्डर कर सकते हैं।