हल्द्वानीः उपचुनाव में कांग्रेस की दो सीटों पर जीत के बाद बल्यूटिया के बयान ने मचाई हलचल
Haldwani News: प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मंगलौर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने और बदरीनाथ सीट पर लखपत सिंह बुटोला ने जीत दर्ज की है।
इसके बाद प्रदेशभर में कांग्रेसियों ने जश्न मनाया। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस ने अपनों पर विश्वास जताया था। पार्टी ने दोनों सीटों पर उन चेहरों को मैदान में उतारा, जो कांग्रेस से लंबे समय से जुड़े हैं। दिलचस्प बात यह है कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने जिन चेहरों पर दांव लगाया, वो दोनों ही उसकी सांगठनिक नर्सरी से नहीं थे।
बल्यूटिया ने कहा कि उपचुनाव में जनता ने भाजपा के कुशासन, भ्रष्टाचार, महँगाई, बेरोजगारी, धवस्त शिक्षा, चिकित्सा, प्राकृतिक आपदा कुप्रबंधन, जंगलों की आग में काबू पाने में विफल सरकार के खिलाफ कॉंग्रेस को जिताकर भाजपा को आइना दिखाया है। जनता ने इस जनादेश से 2027 के लिए कॉंग्रेस की सरकार बनाने के स्पष्ट संकेत दे दिए हैं।